मिशन कायाकल्प, कोविड वैक्सीनेशन एवं पेयजल आपूर्ति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

in #lalitpur2 years ago

मिशन कायाकल्प, कोविड वैक्सीनेशन एवं पेयजल आपूर्ति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक1651590136266_P5.JPG
मिशन कायाकल्प के तहत सभी इंडीगेटर्स पर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
कोविड वैक्सीनेशन हेतु अध्यापकों एवं वैक्सीनेशन टीमों को समय से विद्यालय पहुंचने के निर्देश
पेयजल आपूर्ति हेतु पेयजल परियोजनाओं को क्रॉस चेक करने व नगरीय क्षेत्र में आपूर्ति में सुधार के निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मिशन कायाकल्प, कोविड टीकाकरण एवं पेयजल आपूर्ति की प्रगति की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में विभिन्न इंडीगेटर्स पर कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एबीएसए को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्या है, उनमें सोलर पैनल लगवाये जाने हेतु प्रतिविद्यालय खर्च होने वाली धनराशि का आगणन कर लें। मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक विद्यालय के लिए 2 किलोवॉट का सोलर पैनल पर्याप्त है, जिससे विद्यालय में विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा और रात्रि में भी विद्यालय के परिसर में अंधेरा नहीं रहेगा। इससे अवांछित तत्व भी विद्यालय परिसर में नहीं आ पायेंगे। इसके उपरान्त जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कार्य चल रहा है, वर्तमान में दिव्यांग शौचालय बनाया जाना शेष है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समयसीमा निर्धारित कर कार्य पूर्ण करायें, साथ ही ग्रीष्मकाल के अवकाश पूर्ण होने तक मिशन कायाकल्प के तहत सभी इंडीगेटर्स पर कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने सभी एबीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन कायाकल्प की अगली बैठक अगले शुक्रवार को होगी, तब तक विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में किन-किन इंडीगेटर्स पर कार्य हो चुका है व किन पर शेष है, की सूचना अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें, ताकि अगली बैठक में स्पष्ट सूचना मिल सके। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देश दिये कि वे भी माध्यमिक विद्यालयों में कायाकल्प का प्रस्ताव अगली बैठक में प्रस्तुत करें। कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान ए0बी0एस0ए0 द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में वैक्सीनेशन टीमें समय से नहीं पहुंच रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी एबीएसए विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करायें, ताकि वे वैक्सीनेशन टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन करा सकें। साथ ही उन्होंने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि वैक्सीनेशन टीम विद्यालय में समय से पहुंचकर बच्चों को टीका लगायें, साथ ही जो बच्चे टीका लगने से छूट जाते हैं, उनके घर-घर जाकर टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि अध्यापक 20 मई से पहले बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मोबलाइज्ड करें, ताकि अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो सके और प्रगति में सुधार हो सके। मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में 152 टीमें टीकाकरण हेतु क्षेत्र में जा रही हैं, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सी0एच0ओ0 को भी टीकाकरण में शामिल करें, ताकि टीकाकरण में और अधिक प्रगति हासिल कर सकें। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुधवार तक ए0एन0एम0 के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्त्यिों के टीकाकरण का डेटा उपलब्ध करायें। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठीक हो रही है, जिससे वहां पर टैंकरों की संख्या कम हो रही है। वर्तमान में 20 पेयजल परियोजनाएं चालू करा दी गई हैं, जिससे पेयजल की आपूर्ति सुचारु है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इन पेयजल परियोजनाओं को क्रॉस चेक करा लें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने नगरीय क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति में सुधार हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करायें, रात्रि में विद्युत आपूर्ति सुचारु रखें।