सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

in #lalitpur2 years ago

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
घायल को इलाज देने की बजाह किया जाता रहा रेफर जिससे उचित इलाज में बिलम्ब मौत का बना कारण
महरौनी(ललितपुर)। बीती रात करीब करीब 7 बजे ललितपुर महरौनी रोड पर ग्राम छायन में एक बाइक और टेक्सी की भिड़न्त हो गयी थी जिसमे बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक की झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस पुत्र माखन अहिरवार निवासी सिमिरिया(महरौनी) 20 वर्ष अपने युवा साथी के साथ बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था तभी भगवानसिंह, छायन के मकान के पास सामने से आ रही महरौनी की ओर जा रही एक टेक्सी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी और टैक्सी तेज रफ्तार में वहां से निकल गयी, घटना में बाइक चालक का एक पैर बुरी तरह टूट गया। राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी अस्पताल महरौनी लाया गया किन्तु स्थिति गम्भीर होने के कारण उसे ललितपुर रेफर किया गया, पैर के कटने से खून का स्राव अत्यधिक होता रहा जिससे हालत नाजुक हो गयी जिसके चलते ललितपुर से घायल को झांसी रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान खून की अत्यधिक कमी के चलते घायल युवक की झांसी में मौत हो गयी। बताया जा रहा कि टेक्सी अत्यधिक तेज गति में थी जिससे तेज रगड़ के चलते युवक का पैर मौके पर ही बुरी टूट गया था, टेक्सी चालक ने मौके पर मदद करने की बजाह भागना उचित समझा था ,घायल काफी बिलम्ब से सीएचसी महरौनी पहुंचा था जब तक काफी खून बह गया था, खून का स्राव सीएचसी पर भी नही रोका जा सका था और इसी तरह जिला चिकित्सालय ने झांसी रेफर करके इलाज में बिलम्ब कर दिया था।