एसडीएम ने महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

in #lalitpur2 years ago

एसडीएम ने महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण1651942236942_p6.jpg
निरीक्षण में 2 चिकित्सक व 7 कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित, मचा हड़कंप
महरौनी।
महरौनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्लॉक के बड़े एरिया के निवासियों को को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता हैं। लेकिन यह अस्पताल भारी अनियमितताओं के चलते बीमार दिखाई दे रहा हैं। एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान 2 चिकित्सक समेत 7 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाते गये। महरौनी उपजिलाधिकारी डॉ.रवि प्रताप सिंह ने तहसील की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए महरौनी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जिससे अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने ओपीडी सेवा, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र, महिला व पुरुष जनरल वार्डो का निरीक्षण किया।

अस्पताल में तैनात 2 चिकित्सक सहित 7 कर्मचारी मिले गायब
उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि डॉ. एस.के. गुप्ता, डॉ. सपना राठौर, शिल्पी रजक, राजेन्द्र सिंह, मधुप कुमार, अतुल कुमार सोनी, अमित पुरोहित, अनुपस्थित पाये गये। एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित कर अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सीएससी में अनियमितताओं का बोलबाला
महरौनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णतः लापरवाही की वजह से हांफता हुआ दिखाई दे रहा। जहां पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी समय से अपना दायित्व निभाने नहीं आ रहे हैं। दूर-दराज बड़ी आसा के साथ इस अस्पताल में इलाज करने लोग पहुंचते हैं लेकिन उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाती,जिसकी वजह से उन्हें निराश होकर प्राइवेट अस्पतालों का रूख करना पड़ता हैं।