रानीपुरा में जलसंकट, पेयजल के लिए मचा हाहाकार

in #lalitpur2 years ago

रानीपुरा में जलसंकट, पेयजल के लिए मचा हाहाकार1652371832045_4.jpg
सचिव व ग्राम प्रधान से कई बार कर चुके शिकायत
ललितपुर तालबेहट
ग्राम पंचायत खांदी के रानीपुरा मेें बीते कई महीनों से पीने के पानी का संकट है। भीषण गर्मी और पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है। पानी से परेशान लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से हैंडपंपों को ठीक कराने और टेंकर से आपूर्ति की मांग की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते पानी संकट से परेशान रानीपुरा वासियों में आक्रोश पनप रहा है।
बडी आबादी और भारी भरकम बजट बाली ग्राम पंचायत खांदी के कई मोहल्ले, मजरे पानी संकट की विकरालता से जूझ रहे है। रानीपुरा के बासिंदों को कई महीनों से स्वच्छ जल नहीं मिल रहा। मानसरोवर के जल भरकर पानी की पूर्ति कर रहे है। रानीपुरा के अधिकांश हैंडपंप खराब है। इसी तरह खांदी के बजरा बसकराया, करीला, बागन्नी मेें पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान है। रानीपुरा के भलाईटोला की महिलाओं को दूर मोहल्ले के हैंडपंपों से पानी लेने जाना पड रहा है। रानीपुरा निवासी पी0एल विश्वकर्मा, पत्रकार मोनू चौबे समेत जागरूक लोगों ने पानी संकट से समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को अवगत कराया। मगर जिम्मेदारों ने पानी संकट के निदान को कुछ नहीं किया। जिसके कारण पानी संकट की रानीपुरा में लगातार विकरालता बढ रही है।