रामकथा संकट की घड़ी के लिए है संजीवनी: मुख्यमंत्री

in #lalitpur2 years ago

रामकथा संकट की घड़ी के लिए है संजीवनी: मुख्यमंत्री1.jpeg
बुन्देलखण्ड की धरती भक्ति और शक्ति का संगम
प्रभु श्रीराम की कथा भारत के प्रत्येक परिवार का दर्पण
दिसम्बर माह तक बुन्देलखण्ड के प्रत्येक घर में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का समान रूप से लाभ मिलना ही रामराज्य है
ललितपुर।
मुख्यमंत्री उ.प्र.शासन योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय मंडलीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद ललितपुर में पूज्य संत मोरारी बापू की रामकथा में प्रतिभाग किया। श्री राम कथा स्थल चौका बाग, ललितपुर पहुंचने पर संत सतुआ बाबा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके उपरान्त मोरारी बापू के द्वारा मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मोरारी बापू के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र के चरित्र का सुंदर वर्णन किया जा रहा था। मौके पर मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राम कथा का श्रवण पान किया। श्री राम कथा के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9 दिनों से आप सभी ने प्रभु श्रीराम की इस रामकथा के श्रवण का आनंद मोरारी बापू के श्रीमुख से लिया हैै। बुन्देलखण्ड भक्ति और शक्ति का संगम है। प्रभु श्रीराम अपने वनवासकाल का अधिकांश समय इस बुन्देलखण्ड की धरती पर व्यतीत किया है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की कथा वास्तव में भारत के प्रत्येक परिवार का दर्पण है। यह कथा हमें जीवन जीने की एक नई प्रेरणा एवं संकट के समय में बड़ी-बड़ी कठनाईयों का सामना करने की शक्ति भी प्रदान करती है। देश के भीतर विपरीत परिस्थितियों में प्रभु श्री राम कथा और व्यासपीठ ने हम सभी को शक्ति प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह भगवान राम की ही कृपा है जो राम कथा एवं रामचरितमानस के माध्यम से पूज्य बापूजी के द्वारा पहुंचाई जा रही है। बापूजी की कथा आज ललितपुर में विश्राम ले रही है, इसका स्पष्ट अर्थ है कि भगवान राम का मंदिर शीघ्र ही बनने वाला है, उन्होंने कहा कि यह मंदिर सभी के लिए होगा। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर आदर्श व्यवस्था बन रही है, इसके तहत सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के गरीबों के लिए निशुल्क योजनाएं संचालित की जा रही हैं, वास्तव में यही रामराज्य है। हर घर जल योजना के तहत दिसम्बर माह तक बुन्देलखण्ड के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही भारत का नौजवान सीमा पर जो तोप लेकर जाएगा वह भी बुन्देलखण्ड की धरती पर बने डिफेंस कॉरिडोर की होगी। भगवान राम ने उस समय बंदर और भालू की सेना खड़ी करके रावण के विशाल साम्राज्य का वरण किया था। भारत के भीतर बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। सदी की सबसे भयंकर आपदा कोरोना के दौरान सरकार द्वारा बिना भेदभाव के सभी को निरूशुल्क जांच, निरूशुल्क वैक्सीन व निरूशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है। ललितपुर वाले सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बापू की कथा का अमृत रस प्राप्त करने मिला है। इसके साथ ही आज मुझे भी कथा के समापन अवसर पर सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप सभी को इस पूरी कथा के साथ-साथ इस कथा का लाभकारी फल भी प्राप्त हो, यही मेरी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री एवं अन्य मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने विधिविधानपूवर्क पूजाअर्चा एवं आरती कर रामकथा का समापन कराया।2.jpeg