मदर्स डे के उपलक्ष्य में ग्रीटिंग कार्ड कंपटीशन का आयोजन

in #lalitpur2 years ago

मदर्स डे के उपलक्ष्य में ग्रीटिंग कार्ड कंपटीशन का आयोजन
1651941861531_p5.jpgललितपुर।
मदर्स डे की पूर्व संध्या पर ललितपुर जागरूकता अभियान सामाजिक संस्था द्वारा महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु ग्रीटिंग कार्ड कंपटीशन का आयोजन किया गया । संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना बी.के. अग्रवाल ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को मां की ममता का महत्व बताते हुए कहा कि ईश्वर संसार में हर जगह नहीं रह सकता था इसीलिए उसने मां बनाई । मां केवल हमें जन्म ही नहीं देती अपितु हमारी हर छोटी बड़ी जरूरत को पूरा भी करती हैं । हमें चलना सिखाती हैं, पढ़ना लिखना सिखाती हैं, हमें अच्छे बुरे का ज्ञान कराती हैं। और मां का आभार व्यक्त करने हेतु उन्हें स्वनिर्मित भावनाओं से भरे ग्रीटिंग कार्ड भेंट करना सबसे अच्छा माध्यम है। विद्यालय के प्रबंधक कपिल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी मां के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए अपने हाथ से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उन्हें दें व उन्हें नमन करें । अपने प्रेम का इजहार करने के लिए यह ग्रीटिंग कार्ड एक छोटा किंतु सुंदर माध्यम है । महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रीटिंग कार्ड को सुंदर ढंग से रंगों, फूलों , तितलियों, मोतियों आदि से सजाया। ग्रीटिंग कार्ड के अंदर उन्होंने मदर्स डे के लिए स्वरचित पंक्तियां भी लिखीं। हिमांशी साहू 8 में द्वितीय स्थान पर रही, कक्षा 7 -। में कृतिका तिवारी प्रथम स्थान पर रही व महक निरंजन द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा 7 ठ में अनुष्का पांचाल प्रथम स्थान पर रही व आकृति बबेले द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 -। में तनिष्का राजपूत प्रथम स्थान पर रही व किंजल यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 बी में संस्कृति सिंह ने प्रथम स्थान व वैष्णवी तोमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती अर्चना बी के अग्रवाल ने एवम संस्था के सदस्यों ने विद्यालय में पधारी उपस्थित माताओं का सम्मान बैज (बिल्ला) अलंकरण करके किया। कार्यक्रम के दौरान राजेश्वरी अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, रेणुका अग्रवाल, संगीता जैन, रीना शर्मा, तृप्ति सोनी, वंदना चतुर्वेदी आदि का सम्मान किया गया। साथ ही साथ अभियान के सदस्यों ने विद्यालय में कार्यरत आया मांओं का भी बैज लगा कर सम्मान किया। तत्पश्चात ललितपुर जागरूकता अभियान द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए व विजयी प्रतिभागियों को शील्ड वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा अग्रवाल द्वारा किया गया एवम अभियान के सदस्य मन नापित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव अखिलेश कुमार व सदस्य देवेंद्र सेन , दर्शन , मन नापित व रोशन सिंह उपस्थित रहे।