सम्पूर्ण समाधान दिवस में छाये रहे राजस्व के मामले

in #lalitpur2 years ago

सम्पूर्ण समाधान दिवस में छाये रहे राजस्व के मामले1651942797736_p7.jpg
नवनिर्मित सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ समाधान दिवस
महरौनी।
महरौनी के ललितपुर रोड स्थित पुरानी तहसील के परिसर में नवनिर्मित भवन के सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग के मामले छाये रहे। शनिवार की सुबह 10 बजे से उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का शुभारंभ किया गया। शुरूआती समय में फरियादी नहीं पहुंचे। लेकिन 11 बजे के बाद समाधान दिवस में शिकायत कर्ताओं की संख्या बढ़ने लगी,और दोपहर 2 बजे तक विभिन्न विभागों से संबंधित 58 शिकायतें प्राप्त हुई। सबसे अधिक राजस्व विभाग के मामले सामने आये। प्राप्त 58 शिकायतों में से 34 राजस्व, 4 पुलिस, 7 चकबंदी, 2 विकास, 3 विद्युत, 7 चकबंदी, 1 नगर पंचायत व अन्य विभागों की 6 शिकायतें प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस राजस्व विभाग के मामलों से गूंजता रहा। उप जिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने सामाधान दिवस के आखिरी में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करने के संबंधित विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा की शासन की मंशा के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस में आये शिकायत कर्ता की समस्या का समाधान शीघ्रता के साथ होना चाहिए। ताकि ग्रामीण आंचल का व्यक्ति बार-बार तहसील मुख्यालय का चक्कर न काटें। राजस्व विभाग की अधिक शिकायतें मिलने पर उप जिलाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिया हैं कि लोगो समस्याओं का मौके पर जाकर निस्तारण करें।