धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

in #lalitpur2 years ago

धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सवIMG-20220503-WA0010.jpg
मडावरा- कस्बा मडावरा में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव कस्बा स्थित श्री शालाजी मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव सर्व प्रथम भगवान परशुराम का हवन पूजन किया गया उसके उपरांत सभी उपस्थित ब्राम्हणों द्वारा भगवान परशुराम की आरती की गई मंदिर पुजारी पं रामजी तिवारी ने कहा बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हर वर्ष परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना 6वां अवतार लिया था. इसी वजह से इस दिन अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. भगवान परशुराम का जन्म भले ही ब्राह्मण कुल में हुआ हो लेकिन उनके गुण क्षत्रियों की तरह थे, ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पांच पुत्रों में से चौथे पुत्र परशुराम थे, भगवान परशुराम भोलेनाथ के परम भक्त थे, भगवान विष्णु के अवतार परशुराम जी का जन्म धरती पर हो रहे अन्याय, अधर्म और पाप कर्मों का विनाश करने के लिए हुआ था. उन्हें सात चिरंजीवी पुरुषों में से एक माना जाता है. परशुराम जी का जन्म के वक्त राम नाम रखा गया था. वे भगवान शिव की कठोर साधना करते थे. जिसके बाद भगवान भोले ने प्रसन्न होकर उन्हें कई अस्त्र-शस्त्र प्रदान किए थे. परशु भी उनमें से एक था जो उनका मुख्य हथियार था. उन्होंने परशु धारण किया था इसलिए उनका नाम परशुराम पड़ गया. एस मौके पर पं रामजी तिवारी, पं लखन तिवारी, डा पं धर्मेन्द्र तिवारी, पं अनिल पंडा, पं रोहित चतुर्वेदी, पं आशीष अवस्थी, ,पं आकाश देव जारोलिया, पं दीपक तिवारी,पं अंश शर्मा, पं संकेत पाठक, पं मयंक पाठक, बबलू, जागेश्वर आदि मौजूद रहे