स्वास्थ्य शिविर में 177 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

in #lalitpur2 years ago

स्वास्थ्य शिविर में 177 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण1651940689640_P2.JPG
50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा ने किया आयोजन
ललितपुर
सुदूर ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने एवं समुचित परामर्श देते हुये बीमारियों का परीक्षण करते हुये दवाओं का वितरण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवायें पहुंचे, इस मंशा को साकार करने के लिए 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा द्वारा ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उन्हें समुचित परामर्श के साथ दवाओं का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम दैलवारा के मोहल्ला नारायणदास खरे में एक आयुष शिविर का आयोजन अधीक्षक डा.धर्मेंद्र मौर्या के संरक्षण एवं नोडल अधिकारी डा.प्रशान्त निरंजन के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्रामीण अंचलों से आये 177 मरीजों का आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी पद्धति से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में डा.रोहित सिंह मारौत, डा.शैलेन्द्र अगरिया, डा.शुजा जैदी, रूचि श्रीवास्तव, चांदनी सिंह, पुष्पेन्द्र पटेल, देवव्रत मिश्रा, अभिषेक, रविन्द्र अवस्थी, अरविन्द, अमर सिंह, संजीव, आशीष के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।