बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 67 में परिनिर्वाण दिवस पर एक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

in #lakhimpurkheri9 months ago

IMG-20231206-WA0023.jpg

IMG-20231206-WA0021.jpg

IMG-20231206-WA0022.jpg

IMG-20231206-WA0020.jpg
लखीमपुर खीरी।

भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 67 में परिनिर्वाण दिवस पर जिला पुरुष चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी व सीएमएस एमसीएच विंग डॉ एसी श्रीवास्तव सहित डॉ आरके कोहली, डॉ आरपी वर्मा, डॉ एसके शुक्ला, डॉ सतीश वर्मा, डॉ हर्ष देव भारती, डॉ एके द्विवेदी, डॉ दीपेंद्र गौतम, डॉ अखिलेश शुक्ला, डॉ शिखर बाजपेई, डॉ शिशिर पांडे, डॉ आशुतोष वर्मा, चीफफार्मासिस्ट आरके गुप्ता, चीफफार्मासिस्ट अनिल वर्मा, सहदेव सचान, सरिता गुप्ता, फार्मासिस्ट संदीप वर्मा सहित समस्त स्टाफ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस दौरान सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का समाज में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने जिस तरह से दलित और पिछड़ों के लिए समाज में बराबरी के अधिकार की बात की। संविधान में उनको अधिकार दिए और हमें एक ऐसी व्यवस्था भी दी जिससे हम सभी संगठित होकर एक बेहतर समाज की संरचना कर सकें। आज हमें उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। इस दौरान डॉ आरके कोहली ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाया और उसमें सभी को बराबरी का अधिकार दिया, यही कारण है कि आज समाज और देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने हमेशा शिक्षा स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया है। उन्होंने इस बात पर भी अधिक जोर दिया कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी का शिक्षित होना जरूरी है और सभी के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी विज्ञान की आवश्यकता है। शिक्षित होकर ही देश आगे बढ़ सकता है। इस दौरान डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब ने उसे व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी जो अंग्रेजों द्वारा और मुगलों द्वारा भारत को तोड़ने के लिए बनाई गई थी, यही कारण है कि आज उन्हें सम्मान पूर्वक सभी मानते हैं। इसी के साथ डॉ दीपेंद्र गौतम ने बाबा साहब के संघर्षों और समाज को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और इसके बाद चीफ फार्मासिस्ट आरके गुप्ता ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन परिचय को बताया।