नोडल की अगुवाई में.... गांवो तक पहुंचा मोदी के विकास की गारंटी' वाला रथ।

in #lakhimpurkheri9 months ago

IMG-20231205-WA0065.jpg

IMG-20231205-WA0062.jpg

IMG-20231205-WA0061.jpg
नोडल की अगुवाई में.... गांवो तक पहुंचा मोदी के विकास की गारंटी' वाला रथ।

विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान करेगे ग्रामवासी, लिया संकल्प।

लखीमपुर खीरी 05 दिसंबर। योजनाओं का रथ मंगलवार को विकसित भारत संकल्प लेकर निर्धारित रोस्टर के अनुसार नोडल की अगुवाई में ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम पचपेड़वा और धौरहरा, ब्लॉक पलियाकलां के ग्राम बसही कालोनी और रानीनगर कालोनी, ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम बुधेली नानकार और ग्रन्ट डाटपुर, ब्लॉक नकहा के ग्राम कोरैय्या संजर और बेड़नापुर, ब्लॉक निघासन के ग्राम लालापुर और जसनगर, ब्लॉक बेहजम के ग्राम ओयल देहात और मड़िया, ब्लॉक कुम्भी (गोला) के ग्राम गोला देहात और कोरैया में दस्तक दी, जहां भारी संख्या में ग्रामीण ने जोरदार स्वागत किया।

गांव-गांव जाकर योजनाओं की जानकारी मुहैया करा रही यात्रा : विधायक।
अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा को विधायक मंजू त्यागी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंच सके तथा वह लाभार्थी उस योजना का लाभ ले सके इसलिए इस यात्रा को गांव-गांव ले जाकर योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जा रही है, जिससे कोई भी लाभार्थी जिस योजना में वह पात्र है उस योजना से वंचित न रह सके।

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया का कर रहा नेतृत्व : अरविंद संजय।
ब्लॉक बेहजम के ग्राम ओयल देहात पहुंची यात्रा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’ ने ग्राम ओयल देहात में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा जो भी महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। हम सब एकजुट होकर इन महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिला सके। साथ-साथ ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं तथा पीएम के सपने विकसित भारत को पूरा करने में हमारा सहयोग करें।

लाभार्थियों को मिली सौगातें, खिले चेहरे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अफसरो के साथ विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद लाभार्थियों को पोषण किट, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत सांकेतिक आवास चाभी एवं फल वितरण किया गया। इसके साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हितपत्र भी प्रदान किए। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल विपणन, वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइज़र के प्रचार -प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया।

इनकी रही मौजूदगी।
कार्यक्रम में डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, बीडीओ बेहजम, ब्लाक प्रमुख पलिया वीरेन्द्र शुक्ला, ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़ विश्वनाथ सिंह, प्रिया दीक्षित एडीओ (स0क0), संतोष कुमार सिंह,उत्तम बंसवार, एडीओ (आईएसबी), सांसद प्रवक्ता अम्बरीश सिंह, राकेश सिंह, रामनरेश सिंह, आचार्य अनूप मिश्रा, बालमुकुन्द, रामगुलाम प्रधान प्रतिनिधि, अनुज शुक्ला ‘बीटू’, धीरज शुक्ला, प्रेम बाजपेई, नागेन्द्र सिंह सेंगर, विकास मिश्रा, दीपक मिश्रा, राजेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

आज इन गांव में दस्तक देगी विकसित भारत भारत संकल्प यात्रा।
बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम नरदवल एवं उदयपुर सिकटिहा, ब्लॉक पलिया के ग्राम कमलापुरी कालोनी और मजरा पश्चिम, ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम ग्रन्ट नंबर-14 एवं बहारगंज, ब्लॉक नकहा के ग्राम चहमलपुर एवं बड़ागांव, ब्लॉक निघासन के ग्राम बनवीरपुर एवं गुलरिया पत्थरशाह, ब्लॉक बेहजम के ग्राम जाममुबारकपुर एवं खागी ओयल तथा ब्लॉक कुम्भी (गोला) के ग्राम नगरासलेमपुर एवं लाल्हापुर में पहुंचेगी।