नदारत मिले दो सफाई कार्मिक, निलंबित।

in #lakhimpurkherilast year

IMG-20230928-WA0017.jpg
चंदपुरा, मुड़िया खेड़ा, रामापुर में स्वच्छता की पड़ताल करने पहुंचे विधायक- सीडीओ।

नदारत मिले दो सफाई कार्मिक, निलंबित।

लखीमपुर खीरी 28 सितंबर। जिले में जेई, एईएस, स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए सीडीओ अनिल कुमार सिंह व विधायक योगेश वर्मा ने डीपीआरओ सौम्यशील सिंह संग गुरुवार को स्वयं मार्निंग फालोअप करने निकले।

विधायक और सीडीओ ने सदर ब्लॉक के गांव
चंदपुरा, मुड़ियाखेड़ा, रामापुर में मार्निंग फालोअप के दौरान लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया और लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान रामापुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी सीमा वर्मा व सुमन वर्मा अनुपस्थित मिली, जिस पर सीडीओ ने घोर अप्रसन्नता जाहिर की।डीपीआरओ ने नदारत सफाई कर्मी को निलंबित करते हुए निलंबन आदेश जारी किया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मुड़िया खेड़ा में सड़क पर घूरा, गोबर डालने वाले पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई। रामापुर में हाईवे पर अतिक्रमण कर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को अफसरो ने तत्काल दुकान हटाने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ ने एडीपीआरओ को सफाई व्यवस्था का लगातार अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। ग्राम चंदपुरा एवं मुड़िया खेड़ा में हर घर जल मिशन द्वारा कई छतिग्रस्त सड़को एवं खड़ंजों की मरम्मत न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि स्वच्छता से ही ग्रामीण स्वस्थ्य होंगे तभी तेजी से विकास होगा। 02 अक्टूबर तक लगातार वह इसी प्रकार औचक निरीक्षण करेगे। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने अभियान में सहकारी समितियों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।

डीपीआरओ ने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान का रोस्टर बनाया गया है। रोस्टर के अनुसार सफाईकर्मी गांव जाकर सफाई करें। गांव में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं, जो भी सफाई कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेगा या अनुपस्थित मिलेगा। उस पर कार्रवाई होगी।
डीएम ने काम न करने वाले सफाई कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत अनिल मिश्रा, जिला कंसलटेंट नंद किशोर दीक्षित भी मौजूद रहे।

Sort:  

अजीत मौर्य बांसी सिद्धार्थनगर से अवधनामा/ग्राम्यवार्ता राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार से जिला संवाददाता मेरा मुबाईल नं0 9161000510 पर काल करें सर