सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में हुआ चालकों का नेत्र परीक्षण

in #lakhimpurkheri2 years ago

IMG-20220422-WA0013.jpg

लखीमपुर खीरी 22 अप्रैल। शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के पंचम दिवस को परिवहन विभाग द्वारा परिवहन निगम के अधिकारियों- एआरएम लखीमपुर व गोला ड़िपो के सहयोग से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
वाहन चालकों के लिए परिवहन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ(नेत्र जाॅच) कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. रतना सिंह, श्रद्धा सिंह एवं उनकी टीम ने 50 से अधिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, एआरएम लखीमपुर डिपो योगेन्द्र सिंह, टीएसआई निर्मलजीत यादव, परिवहन स्टाफ, वाहन चालक तथा कार्यालय में उपस्थित तमाम आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया।
सड़क सुरक्षा पर गोष्ठी आयोजित, एआरटीओ ने की अध्यक्षता
परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मा. मुख्यमंत्री, उप्र द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में उपस्थित वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विद्यालय में संचालित वाहनों की 02 दिन के अन्दर स्वस्थता जाॅच करा ली जाये अन्यथा परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल, पुलिस दल एवं अन्य जाॅच दलों द्वारा ऐसे वाहनों की चेंकिग की जायेगी, बिना फिटनेस संचालित वाहनें पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरूद्ध की कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वाहन स्वामी/विद्यालय प्रबन्धक स्वंय जिम्मेदार होगा*

एआरटीओ के नेतृत्व वाले प्रवर्तन दलों ने चलाया चेकिंग अभियान, हुए 12 चालान
उक्त के पश्चात अपरान्ह में परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के अधिकारियों- एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे व यात्रीकर अधिकारी श्री राम कश्यप ने जनपद के विभिन्न मार्गो पर अनाधिकृत रूप से संचालित वाहन (बिना वैध प्रपत्रों, सीटिंग क्षमता से अधिक सवारियाॅ ढ़ोने वाली तथा अन्य) के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर 12 चालान किये तथा उनके चालकों, परिचालकों व यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही वाहनों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर लगाये गये तथा जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किये।