दुधवा टाइगर रिजर्व में मादा हांथी की मौत।

in #lakhimpur2 years ago (edited)

IMG-20220831-WA0097.jpg

लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व के पार्क प्रशासन सहित इलाके के वन्य जीव प्रेमियों के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है जहां एक आठ वर्षीय मादा हांथी की बीमारी के चलते मौत हो गई है।
दरअसल साल 2018 में कर्नाटक से हांथियों को दुधवा टाइगर रिजर्व में लाया गया था जिसमें से तुंगा नाम की आठ वर्षीय मादा हांथी काफी समय से बीमार चल रही थी, बुधवार को उसकी बीमारी के चलते मौत हो गई ।
वहीं जानकारी देते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि बीते 4 महीनों से मादा शिशु हाथी की लंबी बीमारी के चलते उसका इलाज किया जा रहा था, जिसकी इलाज के दौरान ही दुधवा टाइगर रिजर्व में ही उसकी मौत हो गई है जिसके बाद प्रोटोकॉल को फॉलो कर तीन डॉक्टरों के पैनल के द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिये उसका बिसरा सुरक्षित किया गया है और उसको आईवीआरआई भेजा जा रहा है, साथ ही उसका पंचनामा भरकर उसको दफनाने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण पता चल सकेगा ।