सलूजा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा।

in #lakhimpur2 years ago

IMG_20220616_123729.jpg

लखीमपुर खीरी शहर के सलूजा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये अस्पताल परिसर में हंगामा काटा उसके बाद सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल लखीमपुर शहर में प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से लोगों की मौत के मामले लगातार बढते जा रहे हैं, ताज़ा मामला शहर के सलूजा नर्सिंग होम का है जहां बीती 15 जून की रात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने सलूजा नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही करने का गम्भीर आरोप लगाया, यही नहीं महिला के परिजनों ने सलूजा नर्सिंग होंम के डॉक्टरों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर भी दी है, जिसमें बताया गया है की नीलम वर्मा का पैर फिसल गया जिसके कारण उनके कूल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर हो गई, जिसके बाद परिजन नीलम वर्मा को दिखाने सलूजा नर्सिंग होम लाये, जहां सलूजा नर्सिंग होम के डॉक्टर ने लखनऊ से डॉकटर बुलाकर इलाज करने के नाम पर परिजनों से 1 लाख रुपये जमा करा लिए, लेकिन लखनऊ से कोइ भी डॉकटर नहीं आया, परिजनों ने आरोप लगाया की इलाज के दौरान पैसे वसूलने के लिए सलूजा नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नीलम वर्मा की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों से सलूजा नर्सिंग होम के डॉक्टरों से नोकझोंक भी हुई इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस सलूजा नर्सिंग होम पहुंची, जहां सलूजा नर्सिंग होम में परिजनों ने वहां पर मौजूद एक डॉक्टर से बातचीत की जिसमें उसने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में तैनात है, और सलूजा नर्सिंग होम के डॉक्टर से मिलने वह गया था, जहां उसने नीलम वर्मा को बेहोश करने वाली दवा एनेस्थीसिया दी है, वहीं जब परिजनों ने सलूजा नर्सिंग होम के मालिक से लखनऊ से आए डॉक्टरों के बारे में पता किया तो पता चला की लखनऊ से कोई डॉकटर इलाज करने के लिए नही आया, जिसके बाद भड़के परिजनों ने सदर कोतवाली में सलूजा नर्सिंग होंम के डॉक्टरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है।