जब थाने में नही हुई सुनवाई तो महिला ने थाने से ही एसपी को मिलाया फोन ,वीड़ियो सोशल मीडिया पर वायरल ।

in #lakhimpur2 years ago

IMG_20221005_191403.jpg

जहाँ सूबे की योगी सरकार महिलाओं की त्वरित सुनवाई के लिये मिशन शक्ति जैसे तमाम अभियान चला रही है महिलाओं की फरियाद सुनने के लिये थानों के अंदर बाकायदा महिला हेल्पडेस्क बनाये गए हैं पर लखीमपुर खीरी जिले की निघासन कोतवाली पुलिस सरकार की मंशा पर पानी फ़ेरने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।

दरअसल निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी फ़रियाद लेकर कोतवाली पहुंची थी जब महिला की सुनवाई नही हुई तो महिला ने कोतवाली से ही जिले के एसपी संजीव सुमन को फोन लगा कर अपनी पीड़ा बताने लगी तो एसपी ने महिला हेल्पडेस्क से बात कराने को कहा पर जब महिला फोन लेकर हेल्पडेस्क पहुंची तो महिला हेल्पडेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बात करने से मना कर दिया और कहा हम नही करते किसी से बात इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम का किसी व्यक्ति ने वीड़ियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीड़ियो में वीडियो बना रहे शख्स को भी महिला पुलिसकर्मी फटकार लगाती दिख रही है वहीं वीड़ियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।