जानिये आखिर किस वजह से दरोगा हनुमन्त लाल तिवारी का दूसरी सर्किल में हुआ तबादला।

in #lakhimpur2 years ago

IMG-20220809-WA0317.jpg

लखीमपुर खीरी जिले में ताजिया उठाने के दौरान ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी पर ताजियादारों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुये ताजियों को चौक पर रखकर चौकीप्रभारी के ट्रांसफर की मांग को लेकर अड़ गये मामले की सूचना जैसे ही जिले के एसपी व डीएम को हुई तो मामले को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल चौकी प्रभारी का ट्रांसफर दूसरे सर्किल के थाने में कर दिया।

दरअसल जिले के पलिया कोतवाली के मझगई चौकी क्षेत्र में मुस्लिम धर्म के पर्व मोहर्रम की दसवीं तारीख को ताजिया उठाने के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी पर गाड़ी में सुराही सांउड बांधने के दौरान ताजियादारों से अभद्रता किए जाने आरोप लगाकर ताजियों को चौक से उठाने से मना कर दिया और चौकी प्रभारी के ट्रासंफर को लेकर हंगामा करने लगे ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पलिया उप जिलाधिकारी रेनू सिंह ,तहसीलदार आशीष कुमार सिंह,सीओ राजेंद्र प्रसाद व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे और वहां ताजियेदारों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे,वही पूरा घटनाक्रम जानकर आखिरकार उप जिलाधिकारी रेनू सिंह के द्वारा जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन से वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी उनको दी गयी जिसके बाद आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में हनुमंत लाल तिवारी का ट्रांसफर मझगई चौकी से पसगंवा थाना क्षेत्र में कर दिया जिसके बाद ट्रांसफर का पत्र उप जिलाधिकारी रेनू सिंह के मोबाइल पर चल रहे व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया जिसके बाद रेनू सिंह ने चौकी प्राभारी हनुमंत लाल तिवारी का ट्रांसफर के आदेश का पत्र ताजियेंदारों व अन्य ग्रामीणों को दिखाया तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ और देर शाम ताजिया चौक से उठाए गए,और फिर अधिकारियों की मौजूदगी में सभी ताजियों को गंमज़दा माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया ।