मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक।

in #lakhimpur2 years ago

IMG-20220901-WA0082.jpg
लखीमपुर खीरी -मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने मा. सदस्य लोकसभा/विधानसभा, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दल, जनपद खीरी संग बैठक की।

डीएम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र, लखनऊ के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन/सम्भाजन के उपरान्त मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जनपद-खीरी में अवस्थित सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा-137-पलिया, 138-निघासन, 139-गोला गोकरननाथ, 140-श्रीनगर(अजा), 141-धौरहरा, 142-लखीमपुर, 143-कस्ता (अजा), 144-मोहम्मदी के मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 22 अगस्त 2022 को कराया जा चुका है। इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि मतदेय स्थलों की सूची पर यदि कोई व्यक्ति अपना सुझाव या आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 02 सितंबर की पूर्वान्ह तक अपने सुझाव या आपत्ति सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय, खीरी में दे सकते है, जिससे प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण कराते हुये मतदेय स्थलों को अन्तिम रूप दिया जा सके।

एडीएम/डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह ने मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी जरूरी जानकारी दी। बैठक में विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, भाजपा से रामजी मौर्य,राष्ट्रीय लोकदल से पं. शिव प्रसाद द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजेंद्र गुप्ता, बसपा से उमाशंकर गौतम, लो.वा. समाजवादी पार्टी से रियाजुल्ला खान,सीपीआईएम से बीपी यादव, कम्युनिस्ट पार्टी से मनजीत वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह, एसडीएम धौराहरा धीरेंद्र सिंह तहसीलदार मितौली अनीता यादव, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।