वकीलों का आक्रोश।

in #lakhimpur2 years ago

IMG_20220804_192749.jpg

लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को सर्किल रेट में वृद्धि का विरोध जताते हुए जुलूस निकाला। साथ ही डीएम को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम को दिया है। जिसमें सर्किल रेट कम किए जाने की मांग की गई है। बुधवार को पलिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम रेनू को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि नई मूल्यांकर सूची पूरे जिले में लागू कर दी गई है जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचाने वाली वृद्धि है। पलिया तहसील के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायतों व नगरी क्षेत्रों में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिससे सामान्य जन बैनामा कराने में असमर्थ होंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील के अधिकांश क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त हैं। महंगाई के दौर में इस प्रकार की वृद्धि को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा रोष है। मामले में नई वृद्धि की सूची को वापस लेते हुए पुनर्विचार कर संशोधन मूल्यांकन सूची जारी करने की मांग की है। इस दौरान पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीष द्विवेदी, महामंत्रीबनारसी लाल, रविंद्र सिंह, समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Sort:  

हम सभी मंजिल के नजदीक पहुंच चुके है, ज्यादा से ज्यादा खबरें लगाए, खूब लाईक करें, कामेंट करें,
सभी का राजयोग शुरू होने वाला है, इसके लिए सबका साथ जरूरी है, सबके साथ से ही सबका राजयोग है।
सबका साथ, सबका विकास
👍👌🤝👍👍👍