आंवरा पशुओ से परेशान किसान ने 2 एकड़ धान की फसल पर चलाया ट्रेक्टर।

in #lakhimpur2 years ago (edited)

IMG_20220830_182744.jpg

यूपी के लखीमपुर में आंवरा पशुओं से परेशान होकर एक किसान ने 2 एकड़ खेत मे लगी धान की फसल पर ट्रेक्टर चला दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IMG_20220830_183536.jpg

दरअसल निघासन तहसील क्षेत्र के कस्बा निघासन के अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी किसान सुंदर लाल गौतम ने बताया कि कस्बे के पास ही उसका 2 एकड़ खेत है जिसमे उसने धान की फसल बोई थी,पर आंवरा पशुओँ ने फसल को चौपट कर दिया,परेशान होकर उसने अपनी 2 एकड़ धान की फसल पर ट्रेक्टर चला दिया इससे पहले भी उसने अपनी गेहूं की फसल जोत दी थी इलाके में घूम रहे आंवरा पशु लगातार फसलों को चौपट कर रहे हैं जिससे वह घाटे में चला गया उस पर करीब पांच लाख रुपये कर्ज है फसलों में नुकसान उठाने के बाद वह कर्ज भी नही चुका पा रहा है।
आपको बता दें इलाके में कई गौ आश्रय स्थल है उसके बावजूद आंवरा पशु खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों की फसलो के साथ साथ सड़क हादसों का भी सबब बन रहे है।