डोर स्टेप डिलेवरी से पहुंचेगा राशन, मिलेगी राहत।

in #lakhimpur2 years ago (edited)

IMG-20220621-WA0041.jpg

लखीमपुर खीरी में राशन दुकानों से कार्डधारियों को वितरित होने वाला खाद्यान्न कोटेदारों को अब सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी योजना के जरिए सीधे दुकान पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके संचालन से कोटेदारों को गोदामों का चक्कर काटने के साथ ही पल्लेदारी व परिवहन भाड़ा चुकाने की परेशानी से भी राहत मिलेगी। शासन ने प्रदेश के सभी जनपदों में कार्यरत उचित दर दुकानों पर भारतीय खाद्य निगम डिपो से खाद्यान्न का उठान कर सीधे खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू की।

जनपद खीरी में मंगलवार को सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का शुभारम्भ विधायक सदर योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर खाद्यान्न से भरे ट्रकों को तहसील सदर के ब्लॉक नकहा की ग्राम पंचायत रूखिया, बढईडीह, जिगनिया, उमरिया, अम्बरसोत एवं कटकुसुमा के लिए रवाना किया।

सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के शुभारम्भ कार्यक्रम में डीएसओ विजय प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ लालमणि पाण्डेय, एआरओ अवधेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक सुशील यादव, बृजेश कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक, लखनऊ सम्भाग द्वारा नियुक्त परिवहन ठेकेदार व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।