बहराइच से बनारस के लिए ट्रेन 21 अगस्त से होगी शुरू।

in #lakhimpur2 years ago

IMG_20220804_214306.jpg

बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गौड़ और तमाम जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से बहराइच वासियों को बड़ी सौगात मिली है. अब बहराइच के रहने वाले लोग भी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन सीधे ट्रेन से पहुँच कर कर सकेंगे. अब बहराइच से केवल गोंडा तक ही रेल की सुविधा थी लेकिन आ अब बनारस से गोंडा तक चलने वाली रेल संख्या 14213 और 14 जो कि वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस के नाम से चलती थी उसको बहराइच तक चलाया जाएगा साथ ही इसका नाम भी बदलकर वाराणसी बहराइच एक्सप्रेस कर दिया गया. सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि अथक प्रयासों के बाद ये सौगात बहराइच को मिली है. आगे भी कई मुख्य शहरों से बहराइच रेल को जोड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं. उन्होंने बताया कि 21 तारीख को बहराइच से बनारस जाने वाली पहली रेल को धूमधाम से समारोह पूर्वक रवाना किया जाएगा. इस मौके पर एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष भाजपा समेत कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें