छेड़छाड़ का मामला दबाया सीओ लाइन हाजिर कोतवाल को मिला अभयदान बना चर्चा का विषय।

in #lakhimpur2 years ago (edited)

लखीमपुर खीरी -नशीले पदार्थों के साथ इक्का दुक्का आरोपियों को गिरफ्तार कर निघासन पुलिस भले ही अपनी पीठ क्यों न थपथपा रही हो पर निघासन कोतवाली क्षेत्र में शराब माफियाओं, दबंगो,शोहदों मनचलों के हौसले इस कदर बुलन्द है कि नियम कायदा कानून को ठेंगा दिखाते हुये खुलेआम आपराधिक वारदातो को अंजाम देते हैं,लोगो को पेड़ से बांधकर पीटा जाता है ,औऱ सम्बंधित आरोपियों को पुलिस थाने लाकर थाने से ही छोड़ देती है ,महिला अपराधों की बात करें तो महिला अपराधों में भी इजाफा हुआ है यहां तक की लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाली खाकी भी अपने बीबी बच्चो की सुरक्षा नहीं कर पा रही है पीआरडी जवान के घर मे घुसकर मनचला जवान कि पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता है वीड़ियो वायरल होने के बाद भी पुलिस दावा करती है महिला के साथ छेड़छाड़ नही हुई,हलांकि मामला सुर्खियों में आने के बाद एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस कार्यवाई करती है,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छेड़छाड़ के मामले को दबाए जाने पर सीओ निघासन सुबोध कुमार जायसवाल को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया वहीं कोतवाल पर कार्यवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
इतना ही नही कोई पत्रकार सच लिखे तो मौका तलाश कर मामूली मामले में पुलिस पत्रकार पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर तालिबानी सजा देती है ,आपको बता दें थाने के अंदर या थाना क्षेत्र में कोई अपराध घटित होता है तो सीधे तौर पर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी बनती है,इलाके की जनता पूछ्ना चाहती है इतना सब होने के बाद भी ऐसी क्या है मजबूरी निघासन कोतवाली में चंद्रभान यादव हैं जरूरी।