साईं मंदिर पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आज होगा शुभारंभ

in #lakhimpur2 years ago

IMG-20220502-WA0040.jpg
-साईं मंदिर पर आयोजित हो रहा महायज्ञ का आयोजन।
-बाहर से आ रही ब्राह्मणों की टोली द्वारा संपन्न कराए जाएंगे कार्यक्रम।

पलियाकलां-खीरी।
पलिया निघासन रोड पर हाइडिल कॉलोनी के पीछे स्थित साईं परमानंद धाम पर साईं महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। तीन मई से शुरू हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला सात मई तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा विधायक रोमी साहनी शामिल होंगे।
पलिया निघासन रोड पर हाइडिल कॉलोनी के पीछे स्थित साईं मंदिर पर साईं सेवा समिति के तत्वाधान में साईं महायज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिनों तक लगातार धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा। जानकारी देते हुए साईं सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि साईं बाबा की भव्य मूर्ति की स्थापना पिछले वर्ष तीन मई को की गई थी। इसी उपलक्ष में साईं मंदिर पर साईं महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। पहले दिन वेदी निर्माण, यज्ञ शाला प्रवेश, पंचांग व अग्नि प्रवेश के कार्यक्रम आयोजित होंगे। बुधवार को यज्ञ पूजन व शाम को संगीत भजन, प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होंगे। गुरुवार को उपरोक्त कार्यक्रम जबकि शुक्रवार को पूजन यज्ञ एवं संस्कार वैदिक रीति से आयोजित होंगे, जबकि शाम को भजन व दीप यज्ञ आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 7 मई कार्यक्रम के अंतिम दिन यज्ञ पूजन, भंडारा, विसर्जन व ब्राम्हणों की विदाई होगी। उन्होंने शहर व क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।