दहेज की लालसा ने ले ली एक नव विवाहिता की जान

in #lakhimpur2 years ago

लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि दहेज में सोफा न मिलने से नाराज पति और ससुराल पक्ष ने पीट-पीटकर नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के खीरी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में नवविवाहिता का शव उसकी ससुराल में संदिग्ध अवस्था में पाया गया. नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.

नवविवाहिता के पिता राम लखन ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी रेनू की शादी बीते 10 फरवरी 2022 को जनपद सीतापुर के ग्राम सरैयाराह से खीरी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी नैमिष से की थी. हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद रेनू से और दहेज की डिमांड कर रहे थे. इसे लेकर आए दिन उसे पीटते थे. बीते दिनों रेनू ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी ससुराल वाले सोफे की मांग कर रहे हैं, जिस पर रेनू के पिता ने बीती 11 मई की शाम सोफासेट लेकर ससुराल पहुंचे. राम लखन ने बताया कि गुरुवार सुबह बेटी रेनू की ससुराल से फोन आया कि उसकी मृत्यु हो गई है, जिसके बाद मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और रेनू के शव को देखा।रेनू के शरीर पर चोटों के निशान थे और ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार थे.images (3).jpeg