जिलाधिकारी खीरी के निर्देश पर मोहम्मदी में चला अभियान

in #lakhimpur2 years ago

IMG-20220512-WA0004.jpg

लखीमपुर खीरी मे डीएम महेंद्र बहादसिंह के निर्देश व उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम द्वारा बुधवार को अभियान चलाकर पट्टेदार को उनकी भूमियो पर कब्जे दिलाए। मोहम्मदी में इन दिनों जेसीबी गरज कर अवैध कब्जेदारो के हौसले पस्त कर रही।एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम रामपुर ग्रंट में राजस्व टीम ने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को पुलिस बल के साथ जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा हटवाकर पट्टेदारों को उसकी भूमि पर कब्जा दिलवाया। ग्राम मोहनपुर ग्रंट में लेखपाल ने पटटे की भूमि गाटा संख्या 252 मि0 की पैमाइस कर पटटेदार वायलेट पत्नी जसवीर को कब्जा दिलवाया। ग्राम बालदेवता में गाटा संख्या 252 अन्य बंजर की भूमि पर किये अवैध कब्जे को जेसीबी चलवाकर खाली करवाया। ग्राम उम्मरपुर की मुख्य मार्ग संख्या 87, 99 का सीमांकन कर ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया। ग्राम रसूलपुर तफज्जु हुसैन में पट्टेदार मो. अनीस को गाटा संख्या 900 पर कब्जा दिलवाया। राजस्व ग्राम बरैनया में चकमार्ग संख्या 427 व अन्तवारी में अम्बेडकर पार्क की गाटा संख्या 198 व नेवादा में तालाब की गाटा संख्या 17 की पैमाइस कर खाली करवाया। ग्राम बालदेेवता में भी पटटेदारों को उनकी भूमियो पर कब्जा दिलवाया। ग्राम दिलावरपुर में खलिहान की भूमि को खाली करवाया। इसी तरह तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अन्य ग्रामों में भी पट्टेदारों की उनकी भूमियों पर कब्जा दिलवाया गया तथा अन्य शासकीय भूमियो से अवैध कब्जे हटवाये।एसडीएम ने बताया कि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर वह पूरे तहसील क्षेत्र में दिन प्रतिदिन राजस्व व पुलिस विभाग की टीमें ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय भूमियों को कब्जा मुक्त कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।