तहसील सभागार में SDM की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

in #lakhimpur2 years ago

![IMG_20220618_231016.jpg](https://images.wortheum.news/DQmcsiB1awf4w2v6ZVsXdBfftnxuD4aKd4tMbh4rHTUpXR5/IMG_20220618_231016.
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील सभागार में आज निघासन SDM राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन पहुंची 56 शिकायतें जानकारी के अनुसार निघासन तहसील सभागार में आज निघासन उप जिला अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया आयोजन में दूर दराज से पहुंचे फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर जहां बारी बारी से निघासन एसडीएम राजेश कुमार और नायब तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर ने शिकायत सुनी और शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश संपूर्ण समाधान दिवस मैं राजस्व विभाग की 29 शिकायतें विकास विभाग की 3 शिकायतें पुलिस विभाग की 15 शिकायतें आपूर्ति विभाग की 1 शिकायतें हैं नगर पंचायत 3 शिकायतें विद्युत विभाग की 1 शिकायत व पीडब्ल्यूडी विभाग की 1 शिकायत जल निगम की एक शिकायत व सब रजिस्टार की एक शिकायत कुल मिलाकर 56 शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस मैं पहुंची वही एक शिकायत का मौके पर ही किया गया निस्तारण इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके रावत सीडीपीओ मंजू वर्मा सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे