लुधौरी में तेंदुए ने जमाया डेरा

in #lakhimpur2 years ago

1661421659877.jpg

निघासन के लुधौरी में तेंदुए ने डेरा जमा रखा है। कई पालतू कुत्तों को शिकार भी कर चुका है। लुधौरी के मजरा गोविंदपुर फार्म, नंदा पुरवा बिहारी पुरवा के आसपास डेरा जमाए तेंदुये ने लोगों की चिंता बढा़ दी है। सूचना के बाद भी वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। शनिवार से मंगलवार तक गोविंदपुर में डेरा जमाए तेंदुये ने बिहारी पुरवा की ओर रूख किया है। शनिवार व सोमवार को गोविंदपुर फार्म निवासी कुलदीप सिंह काकू ने तेंदुये को देखा था।
बुधवार शाम करीब 6बजे बिहारी पुरवा निवासी चन्द्रभूषण अपने खेत में गन्ने की पत्ती उतारने गया था। गन्ने में उसे कुछ आहट मिली वह दौड़कर खेत में बने मचान पर चढ़ गया। उसी समय उसका पीछा कर रहे तेंदुए ने एक कुत्ते को पकड़ कर गन्ने में खींच ले गया। चन्द्रभूषण ने शोर शराबा किया तब गांव वाले पहुंचे और चन्दरभूषण को घर लाए। दहशत के चलते पूरी रात ग्रामीण जागते रहे और फसलों की रखवाली करने नहीं गये। वन विभाग को सूचना दी गयी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। वन विभाग द्वारा गठित टीम केवल कागजों तक सीमित है। टीम का कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। वन विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों मे रोष बढ़ रहा है।
वन रेंजर आरिफ जमाल ने बताया कि वहां पर तेंदुये की मौजूदगी है। लोगों को सतर्क व सावधान रहने के लिये कहा गया है।