बाघ की आमद से दहशत में ग्रामीण

in #lakhimpur2 years ago

1661683994395.jpg

बाघ की आमद से ग्रामीण दहशत खेतो में जाने से डर रहे है किसान मजदूर। आपको बता दें लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली इलाके के गांव सहते पुरवा में एक घर के बंगले के भीतर बंधी एक बकरी की बनी टटिया को नोच कर जंगली जानवर उठा ले गया, ग्रामीणों का आरोप है की एक बाघ इस इलाके में कई दिनों से घूम रहा है,जोकि आए दिन किसी ना किसी जानवर जैसे गाय बकरी कुत्ता आदि को निवाला बना रहा है, लेकिन वन विभाग मौन बना हुआ है,सूचना देने के बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है दरसअल लालाराम की पत्नी ने बताया है कि बीते 2 दिन पूर्व हमारे बंगले में एक बकरी बंधी हुई थी और रात में बाघ आया और फूस की बनी टाटिया को नोच कर उसको निवाला बना डाला, वही बाघ की आहट पाकर आसपास के भोंक रहे दो कुत्तों को भी बाघ ने अपना निवाला बना लिया है,जब देखा तो घर के बाहर बाघ के पैरों के चिन्ह ओर जहाँ से बकरी को उठाया था वहाँ खून पड़ा हुआ था, जिससे घर के लोग भयभीत है