बीसी सखियों ने डीएम को सौंपा दस सूत्रीय मांग पत्र

in #lakhimpur2 years ago

IMG-20220617-WA0053.jpg

लखीमपुर खीरी जिले में एन आर एल एम के तहत कार्यरत बीसी सखियों ने दस सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
ज्ञापन देने गयी बीसी सखियों ने बताया की सूबे के मुख्यमंत्री ने बेरोजगार महिलाओं को एन आर एल एम के तहत बीसी सखी में नियुक्ति देकर रोजगार तो दिया पर चलाए जा रहे उपक्रम में धन अर्जन नही हो पा रहा है कार्यरत सखियां इतना पैसा नहीं कमा पा रही हैं जिससे आजीविका चलाई जा सके, इन्ही सब समस्याओं को लेकर विशिष्ट कॉरस्पॉडेंट महिला उत्थान समिति के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष शिल्पी देवी तथा राष्ट्रीय संस्थापक उदय मिश्रा की पूरी समिति के नेतृत्व यूपी के समस्त जनपदों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिले के डीएम को सौंपा गया,इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले में भी जिला अध्यक्ष किरन निगम, कोषाध्यक्ष स्वाति देवी, महामंत्री ग्रिशु देवी व अन्य कई बीसी सखियों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम खीरी महेंद्र बहादुर सिंह को सौपा ज्ञापन में बीसी सखियों के द्वारा मांग की गई है कि बीसी सखियों को गांव में ही कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी दी जाए व साथ ही आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने की सुविधा दी जाये ,पैसा निकलाने की लिमिट 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की जाए,जो ट्रांजक्शन किया जाता है उसका पूरा कमीशन मिले,बीसी सखियों को राष्ट्रीकृत बैंक से जोड़ा जाए व उन्हें नियमित किया जाये,सभी को लैपटॉप दिया जाये व 2 लाख रुपये की नकद सहायता दी जाए व सखियों का दुर्घटना बीमा किया जाए व ऑनलाइन ई बैंकिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया जाए।