स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 303 मरीजो का दी गई दवाई

in #lakhimpur2 years ago

निघासन लखीमपुर उप मुख्यमन्त्री के निर्देश पर एवं अधिवक्ता एवं समाजसेवी मोहम्मद हैदर रिजवी के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत बौधिया कला मे लगाया गया स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत बौधिया कला के ग्राम प्रधान जनाब सैय्यद मकसूद अली उर्फ गुड्डू भैया ने गाव मे फैली महामारी को देखते हुए लखनऊ जाकर अपने बडे अधिवक्ता एवं समाजसेवी मोहम्मद हैदर रिजवी को अवगत कराया जिन्होंने उप मुख्यमन्त्री श्री ब्रजेश पाठक जी को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिस पर उप मुख्यमंत्री ने मुख्य जिक्ताधिकारी लखीमपुर को निर्देश देते हुए तत्काल ग्राम पंचायत बौधिया कला मे कैम्प लगाकर दवा वितरण करने के निर्देश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाँक्टर पी के रावत व डाक्टर मनोज कुमार को दिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाँक्टर पी के रावत तत्काल गांव मे पंचायत भवन पर जाकर गांव मे टुग्गी लगवाकर ग्राम मे अस्वस्थ लोगों को कैम्प लगाकर दवा वितरण किया जिसमे डाक्टर पी के रावत ने बताया की मे अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम पंचायत भवन पर आये हुए लगभग 303 मरीजों को देखकर दवा वितरण किया है सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने मरीजो को दवा वितरण किया है ग्राम प्रधान ने बताया है जरूरत पडेगी तो कैम्प दुबारा भी लगेगा ।