पिछला गन्ना भुगतान का व वर्तमान गन्ना का समर्थन मूल्य के लिये किसान नेता ने सौपा ज्ञापन

in #lakhimpur2 years ago

पिछला गन्ना भुगतान का व वर्तमान गन्ना का समर्थन मूल्य के लिये किसान नेता ने सौपा ज्ञापन।
IMG-20220916-WA0027.jpg
गोाला गोकर्णनाथ खीरी।
वर्तमान सीजन का गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल की मांग और पिछला बकाया और ब्याज सहित गन्ना भुगतान कराए जाने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित के नेतृत्व में बरसात होने के बावजूद भी सैकड़ों किसानों के साथ लखीमपुर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा अंजनी दीक्षित ने कहा कई वर्षों से बकाया भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है जिसके कारण गन्ना किसान कर्ज के दलदल में चले गए हैं जब तक सरकार गन्ना एक्ट माननीय कोर्ट के आदेशानुसार विलंब भुगतान पर ब्याज का पैसा किसानों को नहीं दिलाती तब तक चीनी मिल मालिक मनमानी करते रहेंगे समय से गन्ने का भुगतान नहीं करेंगे गन्ना किसान कर्ज लेकर अपनी फसल को तैयार करता है गोला पलिया खंभारखेड़ा चीनी मिलों ने किसानों की आर्थिक स्थिति खराब का रीढ तोड़ दी है, अब गन्ना किसानों के पास और कर्ज लेने का कोई भी रास्ता शेष नहीं बचा है साहूकार अपना पैसा भुगतान करने के लिए परेशान कर रहे हैं बैंक नोटिस काट रही है सभी ग्रीन कार्ड के खाते किसानों के डिफाल्टर हो चुके हैं चीनी मिल उधार गन्ना खरीदने के लिए तैयार बैठी हैं गन्ना किसान और उधार गन्ना अब चीनी मिलों को नहीं देने की स्थिति में है, चीनी मिल चालू होने से पहले ब्याज सहित गन्ना भुगतान कराया जाए और वर्तमान सीजन का गन्ना मूल्य कम से कम ₹450 प्रति कुंतल घोषित किया जाए क्योंकि गन्ने की लागत गन्ना अनुसंधान केंद्र शाहजहांपुर में ही ₹320 प्रति कुंतल के ऊपर पहुंच चुकी है कई वर्षों से गन्ने पर बाजिव मूल्य नहीं बढ़ाया गया डीजल खाद्य और कीटनाशक काफी महंगे दामों में बिक रही हैं वही गन्ना किसानों को मूलधन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है इसलिए आवश्यक है चीनी मिल चालू होने के पहले गन्ना किसानों का संपूर्ण मैं ब्याज सहित भुगतान कराया जाए वर्तमान सीजन का गन्ना मूल्य कम से कम ₹450 प्रति कुंतल घोषित किया जाए इस मौके पर सरदार जागीर सिंह सुखदेव सिंह दलजीत सिंह प्रदीप सिंह पर्वत सिंह कर्म सिंह पुत्तू लाल अवस्थी जमुनाबेन इंद्रपाल डीके राज रंजीत मौर्य हरिराम वह दलाल संतोष कुमार श्रीपाल देवकरण देवकीनंदन सत्येंद्र कुमार नसीम क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे।