WA0002.jpg) 40 वर्षों से भू माफियाओं ने किया अवैध कब्जा जिम्मेदार मौन

in #lakhimpur2 years ago

निर्जेश मिश्र, लखीमपुर-खीरी![IMG-20220526-WA0002.jpg](https://images.wortheum.news/DQmYenUxXD3NrJRahGmSUu2iSAN1Fy9ND8DnDaCzfrDh8JF/IMG-20220526-

  • हाईकोर्ट के आदेश पर पट्टेदारों ने किया अपनी भूमि पर कब्जा मौके पर पहुंची पुलिस सम्पूर्णानगर खीरी। तहसील पलियाकलां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इब्राहिमपुरी कॉलोनी में भगगू , श्रीकृष्ण, मुन्नीलाल, मदीना, मारकंडे, रामप्रीत, रामप्रीत, कमलेश, राजाराम, रामजीत, घुरहू, हरिश्चन्द, भगौती, ममता निवासी ग्राम पंचायत इब्राहिमपुरी कॉलोनी आदि लोग गाटा संख्या 121/65.90 एकड़ में मि॰ आवंटित पटटेदार हैं तथा खसरा खतौनी पर दर्ज अभिलेख भी हैं। परंतु सरदार इकबाल सिंह पुत्र केवल सिंह, मलकीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी ग्राम बिक्रमवन इन भू माफियाओं ने रुपयों के बल पर लगभग 40 वर्षों से उपरोक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जबकि पट्टेदारों के पक्ष में उच्च न्यायालय ने लिखित आदेश कर दिया है। उक्त भूमि को काबिज करने को तथा पट्टेदारों ने उक्त भूमि पर कब्जा करने हेतु समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे थे। अंत में पट्टेदारों ने 23 मई को उक्त भूमि पर झाले व छप्पर डालकर कब्जा कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया है। 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि भू माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे को 3 दिनों के अंदर खाली कराया जाएगा। अन्यथा बुलडोजर चलना निश्चित है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि नोटों के चक्कर में जिम्मेदरों ने मकड़जाल फैलाना शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है और साथ ही लापरवाही करने वाले भ्रष्टाचार में संलिप्त जिम्मेदारों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जा रही है।