70 साल से रह रहे चंदनचौकीवासियों को वन विभाग ने दिया अतिक्रमणकारियों का नाम

in #lakhimpur2 years ago

70 साल से रह रहे चंदनचौकीवासियों को वन विभाग ने दिया अतिक्रमणकारियों का नाम
लगभग 200 परिवारों को जमीन खाली करने का वन विभाग ने थमाया नोटिस
अन्यथा की स्थिति में जबरन अतिक्रमण हटाते हुए सामान जब्त करने की दी चेतावनी
चंदनचौकी में बीते लगभग 70 सालों से अपना-अपना घर बनाकर रह रहे तकरीबन 200 परिवार
इन परिवारों का जीना दूभर कर रहा वन विभाग
लगभग 200 परिवारों को वन विभाग ने घर से बेघर करने का उठाया वीणा
लगभग 200 परिवारों को जारी किए नोटिस में 25 मई तक जमीन खाली करने की दी चेतावनी
अन्यथा की स्थिति में बलपूर्वक सभी आशियाने धराशायी कर सारी सम्पत्ति जब्त करने की दी धमकी
वन विभाग द्वारा जारी इस फरमान से चंदनचौकी के वाशिन्दों में मची खलबली
चंदनचौकी में इन परिवारों को रहते लगभग 70 साल से भी अधिक का बीता समय
बताया जाता है कि इन परिवारों को वन विभाग ने ही रहने के लिए दी थी जमीन
इसके अलावा उनके पास रहने की नहीं है अन्य कोई जगह
यदि वन विभाग ने जमीन खाली कराई तो सभी परिवार हो जाएंगे घर से बेघर
वन विभाग को जमीन खाली ही करानी थी तो उन्हें रहने के लिए आखिर क्यों दी थी जमीन
व्यवस्थित रूप से रहते चले आ रहे परिवारों उजाड़ने की वन विभाग ने शुरू की कवायद
वन विभाग ने ही बसाया और वन विभाग ही आज इन परिवारों को बता रहा अतिक्रमणकारी
जबरन या फिर चोरी से तो नहीं किया जा सकता इतना बड़ा अतिक्रमण
लगभग 200 परिवारों को रहने की व्यवस्था करने में लगेगा महीनों का समय
तो क्या उस समय सो रहा था वन विभाग जो घर बनाने वालों को नहीं रोका जा सका
वन विभाग के पास नहीं है इसका कोई जवाब
70 साल बाद नींद से जागे वन विभाग ने सभी परिवारों को थमाई नोटिस
चंदनचौकीवासियों ने बताया कि बेवजह परेशान कर रहा वन विभाग
वर्षों से रहते चले आ रहे हैं उन लोगों के पूर्वज
आखिर कहां जाएंगे 200 परिवार और कैसे कर पाएंगे अपने-अपने परिवारों का भरण-पोषण
वन विभाग उजाड़ा तो उजड़ जाएगी गरीब परिवारों की दुनिया
तमाम लोग खुदकुशी करने पर भी हो जाएंगे मजबूर
वन विभाग लगातार बढ़ा रहा चंदनचौकीवासियों के दिलों की धड़कने
तमाम लोग खाना-पीना छोड़ दिन-रात अपने व अपने बच्चों के भविष्य कर रहे चिन्ता
असहाय परिवारों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि