निघासन पुलिस ने नौ शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, ठगी के सामान समेत अवैध असलहे बरामद

Picsart_23-04-08_20-24-05-408.jpg

निघासन पुलिस ने नौ शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, ठगी के सामान समेत अवैध असलहे बरामद

कमलजीत सिंह

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की निघासन पुलिस ने नौ शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस को गिरफ्तार ठगों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाला जादुई मोरपंख व जादुई गिलास समेत अवैध असलहे व छुरी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार शातिर ठगों को जेल भेज दिया है।

IMG-20230408-WA0025.jpg

जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के निघासन थाना क्षेत्र के सोठियाना समेत कई गांवों में नागमणि, जादुई मोरपंख व जादुई गिलास के नाम पर ठगी करने के गैंग सक्रिय है। बीते दिनों कुछ शातिर ठगों ने उत्तराखण्ड राज्य की रहने वाली एक महिला को जादुई मोरपंख से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर लेकर उसका मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज छीन लूट लिया है। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत निघासन पुलिस से की। निघासन पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 222/23 धारा 419/420/386/504/506 भादवि मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले को खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया था।

Screenshot_20230408-202850~3.png

इस मामले में पुलिस टीमों को सुरागरसी व सर्विलांस सेल व ह्युमन इंटेलिजेन्स की मदद से घटना में संलिप्त नौ शातिर ठगों के नाम प्रकाश में आये। इस दौरान पुलिस टीमों ने लखहा गांव में छप्परनुमा एक घर में छापेमारी कर नौ शातिर ठगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

IMG-20230408-WA0027.jpg

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर ठग एनुल पुत्र पुत्तू निवासी ग्राम रायपुर थाना निघासन,रोहित पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन, जाहिद पुत्र साबिर निवासी ग्राम लखहा थाना निघासन, नीरज कुमार यादव पुत्र राम सजीवन यादव निवासी ग्राम सहतापुर सराय थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर, शफीक पुत्र रफीक निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन, मोहम्मद इसरार उर्फ कल्लू पुत्र नसरत निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन, आसिफ अली पुत्र चुन्नू निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन, सलमान पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन तथा उजेर पुत्र नबीशेर निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी के रहने वाले हैं। पुलिस टीम को गिरफ्तार ठगों के पास से
एक जादुई मोरपंख, तीन नशीली सीरप, पांच खाली सीरप, एक कोडिंग कागज, एक जादुई गिलास, तीन नग, एक जादुई चावल की शीशी, तीन सिरेंज, तीन लाइटर, एक स्प्रे वाली मिर्च, एक चुम्बक, एक छोटी फैवीक्वीक, एक एयर गन, 100 ग्राम काली पन्नी में 10 ग्राम मिर्च, दो पॉकेट डायरी, दो माचिस, एक छोटा लेडीज पर्स, एक पर्स, दो कंगन (पीली धातु)), दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, चार अवैध छुरी तथा कुल 40,000 रुपये नकद, तेईस मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक स्कूटी व एक इंडिगो कार बरामद हुए।

IMG-20230408-WA0027.jpg

अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की महिला के साथ हुई ठगी की घटना के मामले में निघासन पुलिस को नौ शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है‌। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद अवैध शस्त्रों के सम्बन्ध में थाना निघासन पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक स्कूटी व एक इंडिको कार भी बरामद हुई है, जिन्हें एमवी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी में निघासन प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राममिलन यादव, उपनिरीक्षक बाबूराम, उपनिरीक्षक अवलीश पंवार, हेड कांस्टेबल राज बहादुर रावत, हेड कांस्टेबल जयचन्द, हैड कांस्टेबल अबरार हुसैन, कांस्टेबल नरेश गंगवार, कांस्टेबल प्रेम किशोर, कांस्टेबल रवि यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबल आरती वर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।