सुरक्षा बल ने सागौन व शीशम की अवैध लकडी पकडी

in #lakhimpur2 years ago (edited)

20220501_143125.jpg

सुरक्षा बल ने सागौन व शीशम की अवैध लकडी पकडी

कमलजीत सिंह

लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ के तमाम प्रयासों के बाद लकडी के अवैध कटान पर अंकुश लग गया है, लेकिन कुछ शातिर लकडकट्टे अभी भी अवैध कटान करने से बाज नहीं आ रहे है। बीते दिन भी गोला रेंज से अवैध रूप से काट कर लाई जा रही सागौन व शीशम की बेशकीमती लकडी को सुरक्षा बल ने पकड कर सीज कर दिया। जिससे शातिर लकडकट्टों में हडकंप मच गया।

जानकारी के अनुसार दक्षिण खीरी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ संजय विश्वाल के सख्त दिशा निर्देश पर शारदानगर रेंज में अवैध कटान पर पूर्ण रूप से अंकुश लग चुका है। जिसके चलते शातिर लकडकट्टो ने अपना रुख गोला रेंज की ओर कर लिया है। बीते दिन भी फूलबेहड़ के शातिर लकडकट्टे यूसुफ मिर्ची ने गोला रेंज के खतौसा गांव में शीशम व सागौन के पेडों को अवैध रूप से काट लिया। अवैध रूप से हुए कटान की सूचना मिलने पर वन विभाग का सुरक्षा बल सक्रिय हो गया। बताते हैं कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा तो शातिर लकडकट्टे लकडी को ट्राली में भर कर भाग निकले। लेकिन सुरक्षा बल की टीम ने घेराबंदी कर बन्नी गांव के पास लकडी लेकर भाग रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, हालांकि शातिर लकडकट्टे भागने में सफल रहे। वन विभाग की टीम पकडी गई लकडी को डिवीजन ले आई तथा अ्ग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
सुरक्षा बल के इंचार्ज संजय आजाद ने बताया कि पकडी गई लकडी को सीज कर दिया गया है।

Sort:  

Nice news

धन्यवाद भाई