जीएसटी अधिकारीयो ने व्यापारियों संग की बैठक पंजीयन के बताए फायदे

in #lakhimpur2 years ago

GST.jpg
लखीमपुर खीरी :-आज होटल आर्शीवाद में जीएसटी अधिकारियों के आह्वान पर एक बैठक व्यापारियों संग की गई। जिसमे जीएसटी विभाग की तरफ से के के वर्मा,एम पी सिंह,सुरेम सिंह, अरुण कुमार यादव, ने व्यापारियों को संबोधित किया और व्यापारियों को विभाग से पंजीयन करने के लिये प्रेरित किया, पंजीयन के फायदे समझाए, और देश के विकास में सहयोग करने की बात की ।अधिकारियों ने बताया कि विभाग की मंशा व्यापारियों के शोषण की न हो कर मित्रवत व्यवहार करने की है, अब समय बदल गया है
सभी कुछ अब आन लाइन है किसी भी व्यापारियों को घबराने की जरूरत नही।व्यापारियो को उ प्र व्यपार मंडल जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भीसंबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री उमेश शुक्ला दुवारा किया गया।
बैठक में व्यापारियों के सवालों के जवाब भी दिए गए।
बैठक में जिला महामंत्री उमेश शुक्ला दुवार सचल दल की अनियमितता ओ व शोषण का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया गया,जिसका सभी व्यापारियों में समर्थन किया ,व्यापारी एकता के नारे लगाये, यदि सचल दल अपनी कार्यशैली में बदलाव नही करता, तो सभी व्यापारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।बैठक में cto श्री मति सरला वर्मा,राम प्रसाद, ओम प्रकाश,व राजेन्द्र अजमानी, रमेश गुप्ता, शिव तोलानी, मनमोहन मेहता, हुकुम अग्रवाल, शोभित, कैलाश सोनी, नारायण सेठ,योगी सचदेवा आदि व्यापारी मौजूद थे।

Sort:  

यह भी कॉपी आज की है सुधार लाये अपने मे