पुलिस लाइन में कराया योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास।

in #lakhimpur2 years ago

FB_IMG_1655061163774.jpgलखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी मिशन निदेशक सुखलाल भारती जी के निर्देशन में एवं जिलाधिकारी जनपद खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के संरक्षण तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश जी के मार्गदर्शन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर में संचालित योग वेलनेस सेंटर नगर के योग प्रशिक्षक कुलदीप कुमार वर्मा एवं योग सहायक सीमा देवी एवं भारतीय योग संस्थान के सम्मलित सहयोग द्वारा अमृत योग माह के अंतर्गत योग अभ्यास के माध्यम से पुलिस लाइन खीरी मे प्रातः रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया। जिसके अंतर्गत सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डूकासन शशकासन, भुजंगासन,शलभासन सहित अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम के साथ ध्यान का अभ्यास भी कराया गया। इसके साथ 21 जून को अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन में सुबह 6.30 बजे से सम्पन्न होगा सफल आयोजन हेतु सभी को आमंत्रित किया। साथ ही आयुष कवच ऐप डाउनलोड कर फोटोज अपलोड करने हेतु भी प्रेरित किया।इस दौरान आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश, एवं प्रतिरक्षण निरीक्षक सहित चिकित्साधिकारी डॉ हरबंश कुमार सेवक सिंह आजमानी, नरेश चन्द्र वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, शिवराम वर्मा उपस्थित रहे।

Sort:  

nice

हमारी एक खबर को लाइक और कमेंट करो मैं आपकी दो खबरों को लाइक और कमेंट करूंगा।

Good

Nice

Nice

Very good

Nice

Nice