हरिशंकरी सप्ताह के अन्तर्गत दो विद्यालयों में किया गया पौध रोपण,

in #laharpur2 years ago (edited)

IMG-20220810-WA0038.jpg

हरिशंकरी सप्ताह के अन्तर्गत
दो विद्यालयों में किया गया पौध रोपण,

जहाँ एक तरफ भारत देश का पर्यावरण विभाग पौधरोपण करके आम जन मानस सहित सभी जीवों की रक्षा करने के लिए देश में पौध रोपण कर स्वच्छ आक्सीजन एवं शुद्ध वातावरण के लिए कटिबद्ध है,

तो वहीं उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी भी इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश में वन विभाग के अधिकारियों सहित समस्त स्टाफ को इस पुनीत कार्य को करने के लिए आदेश भी जारी किया है,

जिसके चलते जिला सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के वन विभाग के सीनियर आफीसर विक्रम जीत सिंह के द्वारा हरिशंकरी सप्ताह बहुत जबरदस्त तरीके से मनाया गया,

आपको बताते चलें कि तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोधासा में ग्राम प्रधान, एवं अध्यापक व स्टाफ द्वारा हरिशंकरी वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया,

IMG-20220810-WA0040.jpg

तथा इसी क्षेत्र की दूसरी ग्राम पंचायत भेथरा माधव में आज दिनांक 10-08-2022 को हरिशंकरी सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भेथरा माधव में ग्राम प्रधान राजेश रावत व प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार मिश्रा, सहायक अध्यापक राजीव कुमार अवस्थी तथा महमूदाबाद वन विभाग की टीम में सीनियर रैंक के पदाधिकारी रेंजर विक्रम जीत सिंह, वन दरोगा संतोष कुमार वर्मा, वन दरोगा अरविन्द यादव, वन रक्षक पवन सिंह, वन रक्षक राजनाथ यादव, एवं प्रिया गुप्ता सहित वन विभाग का समस्त स्टाफ हरिशंकरी वृक्ष का रोपण किया, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया,