नगरी सीमा से लगी पंचायतों में सफाई का अभाव

in #lack3 months ago

WhatsApp Image 2024-05-25 at 8.11.22 PM.jpeg

  • नगरी सीमा से लगी पंचायतों में सफाई का अभाव

मंडला. नगरीय सीमा की ग्राम पंचायतें स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरत रही है। खासकर ग्राम पंचायत बिंझिया, खैरी और देवदरा पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी व कचरा का ढेर लगा हुआ हैं। इससे लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। देवदरा पंचायत में तो स्कूल भवन के सामने कचरा का ढेर लगा रहता है। जिससे स्थानीय रहवासी परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में इ-कचरा वाहन भी दिया गया है। प्लास्टिक हवा तूफान के कारण घरो के अंदर जा रहे है जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे है।

पंचायतो में साफ -सफाई नहीं होने से नालियां भरी पड़ी है। जिनसे सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक यहा वहां बिखरी हुई है। ग्राम पंचायत बिझिया और नगरीय निकाय मंडला की सीमा देखकर कहा नहीं जा सकता है कि पंचायत है लेकिन यहां पर पॉश एरिया नजर आता है। सभी नौकरी पेशा और अर्थिक संपन्न वाले लोग निवास करते है लेकिन स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही हाल ग्राम पंचायत खैरी के है यहां भी कॉलोनी बनाई गई है।