मंदिर के दावों के बीच कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई? जानें- केंद्र सरकार ने क्या कहा

in #kutumb2 years ago

दिल्ली स्थित कुतुब मीनार के परिसर में खुदाई को लेकर लगाए जा रहे सभी कयासों पर रविवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा कर रहे थे कि संस्कृति मंत्रालय ने ऐतिहासिक कुतुब मीनार परिसर के अंदर लगी मूर्तियों का आईकॉनोग्राफी कराने का निर्देश दिया है. साथ मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर कुतुब मीनार के दक्षिण में खुदाई भी शुरू की जा सकती है. खबर थी कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को उत्खनन शुरू करना है और संस्कृति मंत्रालय को रिपोर्ट करना है.
कोई निर्णय नहीं लिया गया

हालांकि, इस संबंध में एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रालय ऐसा कुछ करने का नहीं सोच रहा. इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. दरअसल, संस्कृति सचिव गोविंद मोहन शनिवार को स्मारक का दौरा किया था, जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि एएसआई को यह पता लगाने के लिए खुदाई करने का आदेश दिया गया है कि कुतुब मिनार कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनाया गया था या चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा.
हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो पूरे मामले में मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से साइट का दौरा किया है. खुदाई के संबंध में अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने एएसआई को अगले निर्देश तक कुतुब मीनार परिसर से भगवान गणेश की दो मूर्तियों को नहीं हटाने का निर्देश दिया था.

27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़ा गया
अदालत ने जैन देवता तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव की ओर से वकील हरि शंकर जैन द्वारा दायर एक मुकदमे पर ये आदेश पारित किया था. उक्त मुकदमे में दावा किया गया था कि 27 मंदिरों को आंशिक रूप से मोहम्मद गौरी की सेना में एक जनरल कुतुबदीन ऐबक और कुव्वत-उल-इस्लाम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था. सामग्री का पुन: उपयोग करके परिसर के अंदर मस्जिद को बनाया गया था.

ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि हाल ही में, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी दावा किया कि कुतुब मीनार वास्तव में "विष्णु स्तम्भ" था. उन्होंने कहा कि 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर इकट्ठा हुए सामग्री से स्मारक का निर्माण किया गया था.
यह भी पढ़ें -

ADVERTISEMENT
'WARNING! माचिस न जलाएं' : जहरीली गैस से भरे कमरे में मिली मां और दो बेटियों की लाश, हादसा न हो इसके लिए छोड़ा नोट
असम में भारी बाढ़ के बाद वायु सेना का व्यापक पैमाने पर बचाव अभियान

ADVERTISEMENT
Video: एचएस प्रणय ने कहा- हम में से किसी ने नहीं सोचा था कि हम थॉमस कप में गोल्ड जीतकर आएंगे

टिप्पणियां
ASI
Qutub Minar
Qutub minar Excavation

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | आईपीएल सुर्खिया (IPL 2022), व्यापार, बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

ताज़ातरीन खबरें
अब कुतुब मीनार परिसर में हो सकती है खुदाई, संस्कृति मंत्रालय का Iconography कराने के निर्देश
ताजमहल के भीतर 22 'बंद दरवाज़ों' पर जारी विवाद के बीच कमरों की तस्वीरें आईं सामने
कुतुब मीनार परिसर में मूर्तियां पुन:स्थापित करने वाली याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टली
कनिका कपूर की रिसेप्शन पार्टी में दोस्तों के साथ पहुंची न्यासा देवगन, ग्लैमरस लुक देख कर जाह्नवी कपूर ने यूं दिया रिएक्शन
'सनम बेवफा' की चांदनी की बेटी हो गई हैं बड़ी और खूबसूरत, PHOTOS देख उड़े फैन्स के होश, सलमान से बोले- इसके हीरो बनो!
दूल्हे के दोस्तों ने दिया ऐसा तोहफा, देखकर भड़क गई दुल्हन, गुस्से में फेंका गिफ्ट और फिर जो किया देख लोग बोले- तौबा तौबा!
High Uric Acid Diet: हाथ-पैरों को जाम कर देता है हाई यूरिक एसिड, इन 5 चीजों को खाकर एकदम से घटाएं इसका सेवन
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | कोरोनावायरस के लाइव अपडेट के लिए हमें फॉलो करें |

और ख़बरें

Quick links
ताज़ातरीन
देश
क्रिप्टो
LIVE टीवी
वीडियो
विदेश
कोरोना
ज़रा हटके
बॉलीवुड
मतलब की बात
क्रिकेट
वेब स्टोरीज़
शॉपिंग
जॉब्स
स्‍पोर्ट्स
फोटो
करियर
गैजेट
बिहार
मध्य प्रदेश
शहर
आस्था
ऑटो
हेल्थ
लाइफस्टाइल
TV पर क्या देखें?
ब्लॉग
नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
फूड
बिजनेस
This website follows the DNPA Code of Ethics | © Copyright NDTV Convergence Limited 2022. All rights reserved.
हालांकि, इस संबंध में एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रालय ऐसा कुछ करने का नहीं सोच रहा. इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. दरअसल, संस्कृति सचिव गोविंद मोहन शनिवार को स्मारक का दौरा किया था, जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि एएसआई को यह पता लगाने के लिए खुदाई करने का आदेश दिया गया है कि कुतुब मिनार कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनाया गया था या चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा.
हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो पूरे मामले में मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से साइट का दौरा किया है. खुदाई के संबंध में अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने एएसआई को अगले निर्देश तक कुतुब मीनार परिसर से भगवान गणेश की दो मूर्तियों को नहीं हटाने का निर्देश दिया था.

गौरतलब है कि हाल ही में, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी दावा किया कि कुतुब मीनार वास्तव में "विष्णु स्तम्भ" था. उन्होंने कहा कि 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर इकट्ठा हुए सामग्री से स्मारक का निर्माण किया गया था.
यह भी पढ़ें -