डीएम बाेले, एसपी साहब मेरी डीपी लगाकर जालसाज अधिकारियों से मांग रहा गिफ्ट

IMG-20220825-WA0000.jpgपडरौना। कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम का वाट्सएप डीपी लगाकर जालसाज द्वारा अधिकारियों से गिफ्ट मांगे जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को डीएम ने अधिकारियों को इससे अवगत करा सचेत रहने तथा ऐसा मामला सामने आने पर पुलिस को सूचित करने को कहा है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इसकी जांच करने तथा ऐसा करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
इधर जिला स्तरीय कुछ अधिकारियों के पास वाट्सएप मैसेज आया। अधिकारियों ने जब मैसेज चेक किया तो वे दंग रह गए। चैट में अमेजन गिफ्ट की मांग की गई थी। प्राइवेट जिस नंबर 8103974050 से मैसेज आया वह नंबर ट्रूकालर पर चेक करने पर एस राजलिंगम व बिजनेस अकाउंट लिखकर आ रहा है। प्रकरण संज्ञान में आते ही डीएम हैरान रह गए। उन्होंने नंबर को अपना नहीं बताते हुए एसपी को इसकी जानकारी दी और जालसाज के विरुद्ध कार्रवाई को कहा। एसपी ने बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है। जल्दी ही जालसाज की पहचान कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 21 मई को भी जालसाज द्वारा डीएम की डीपी लगे नंबर से अधिकारियों से पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया था। अप्रैल में भी डीएम के नाम पर अधिकारियों से पैसे मांगे गए थे।