ट्रक में भिड़़ी बस, दो घायल, एक गंभीर

कुशीनगर : क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौआपट्टी गांव के समीप शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत हो गई। घटना में दो यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि बस में सवार 80 यात्रियों में अधिकांश को हल्की चोटें आई है। अफरा-तफरी के बीच अधिकांश यात्री दूसरे साधन से बिहार की तरफ चले गए। घायल दो यात्रियों को सीएचसी तमकुही में भर्ती कराया गया जहां गंभीर दशा देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे दिल्ली के आनंद बिहार से चली बस 80 यात्रियों बिहार के माधोपुर ले जा रही थी। बस स्थान पर पहुंची कि मुरादाबाद से बिहार जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने में टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक पहले से खड़ा था, चालक जैसे ही स्टार्ट कर आगे बढ़ा कि पीछे से बस आ गई थी और बस का चालक संतुलन खो बैठा। दुर्घटना में तुर्कपट्टी क्षेत्र के गुरवलिया निवासी 35 वर्षीय संतोष रौनियार का बायां हाथ कट गया तो बिहार प्रांत के मधुबनी जिले के मोखन गांव निवासी 19 वर्षीय अमजद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सीओ जितेंद्र सिंह कालरा, प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी व तमकुहीराज थाना के नवागत प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार राय मौके पर पहुंच घायलों की मदद में जुट गए।l