शांति पूर्ण मतदान

in #kotputli2 years ago

शांति पूर्ण मतदान

कोटपूतली मे छात्र संघ चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुये, छात्र संघ के लिये कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज और पाना देवी महिला कॉलेज मे मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुये, सुबह आठ बजे से दोपहर 1 बजे तक दोनों कोलेजो मे मतदान हुआ, दोपहर 1 बजे सभी उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटियों मे बंद हो गये, मतपेटियों को सील करके एलबीएस कॉलेज मे बनाये गये स्ट्रांग रूम मे दोनों कोलेजो की मतपेटियों को रखा गया। कल सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होंगी। एलबीएस कॉलेज मे 5985 मतदाता थे, जिसमे से 2393 मतदाताओं ने वोट दिये, जिसका मतदान प्रतिशत 39.98 रहा, तो वही पाना देवी महिला कॉलेज मे 1658 मतदाता थे जिसमे से 738 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसका मतदान प्रतिशत 44.51 रहा। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही,
मौके पर एसडीएम ऋषभ मंडिल, एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश, डीवाईएसपी संध्या यादव, थाना प्रभारी सवाई सिंह सहित आस पास के थाना प्रभारी मय जाप्ता मौज़ूद रहे। मतदान को लेकर छात्र छात्राओं मे खाशा उत्साह देखने को मिला, मतदान केन्द्रो के बाहर मतदाताओं की लम्बी लम्बी लाइने लगी रही, वही मतदाताओं को रिझाने के लिये उम्मीदवार मतदाताओं के सामने लंबलेट नज़र आये, मतदाताओं की मान मनुहार के बाद उम्मीदवार मतदातात के आगे हाथ जोड़ते नज़र आये तो कई बार धोक लगाते नज़र आये, तो किसी के आगे दंड वत प्रणाम करते रहे, चुनावी मैदान मे खडे उम्मीदवारो ने मतदाताओं को रिझाने का जी भर कर भरकस प्रयास किया ।