जैतहरी जनपद में ग्रामीण विकास योजनाओं की जिपं सीईओ श्री रावत ने की समीक्षा

in #kotma2 years ago

IMG-20220828-WA0021.jpgग्रामीण क्षेत्र के अधोसंरचना कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें --सीईओ श्री रावत

अनूपपुर 28 अगस्त 2022/ग्रामीण विकास के लिए भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण विकास के मैदानी अमले की बैठक जनपद पंचायत जैतहरी के सभागार में ली इस अवसर पर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अमले के साथ ही ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान ,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, जल संरचनाओं तथा वाटर शेड के कार्यों के साथ ही ग्राम स्तर पर चल रहे अन्य शासकीय कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मैदानी अमले को स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूरा करने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए उन्होंने अमले को दिए गए लक्ष्य अनुरूप हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्यों मैं भी बेहतर प्रदर्शन करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राहियों को स्वीकृत राशि के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रेरित कर निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत जल संरचनाओं के निर्माण तथा जन समुदाय की सहभागिता से पौधरोपण करने वह उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिपं सीईओ श्री रावत ने सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य शिकायतों जनसुनवाई आदि के प्रकरणों का भी त्वरित वह संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए भटकना न पड़े यह ग्रामीण विकास का ग्राम पंचायत अमला सुनिश्चित करें