सुरक्षात्मक एवं अनुकूल व्यवहार निर्माण हेतु अमरकंटक में आयोजित की गई

in #kotma2 years ago

IMG-20220827-WA0010.jpgमहिला पर्यटकों के सुरक्षात्मक एवं अनुकूल व्यवहार निर्माण हेतु अमरकंटक में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां

अनूपपुर 27 अगस्त 2022/ मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल की संकल्पना को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर 10 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक जो पर्यटक स्थल भी है में महिला पर्यटकों के सुरक्षात्मक एवं अनुकूल वातावरण निर्मित किए जाने के उद्देश्‍य से स्थानीय युवा व लोगों के माध्यम से महिला पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए जाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के तहत रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम के तहत हल्दी, चावल का तिलक लगाकर बालिकाओं द्वारा युवाओं को रक्षा सूत्र बांधे गए। सावन के झूले के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं ने झूले का आनन्द लिया। कजलिया, भुजरिया उत्सव के तहत बालिकाओं द्वारा उत्साहपूर्वक कजलिया उत्सव मनाया गया। इस दौरान पर्यटक महिला की सुरक्षा का संकल्प भी लोगों द्वारा व्यक्त किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत पर्यटकों की सुरक्षा पर केन्द्रित रैली स्कूली बच्चों द्वारा अमरकंटक क्षेत्र में निकाली गई। अभियान के दौरान जिला पर्यटन परिषद अनूपपुर, अमरकंटक के स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा मरावी, मीना सोनवानी, विभूति पाण्डेय द्वारा अभियान के अंतर्गत केन्द्रित कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान किया गया।