आर्थिक व सामाजिक सशक्त होने युवा उठाएं योजना का लाभ

in #kotma2 years ago

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से प्राची के मोबाइल व्यवसाय को मिला संबल
IMG-20220827-WA0009.jpg
अनूपपुर 27 अगस्त 2022/ मध्यप्रदेश की सरकार युवक-युवतियों को अपना रोजगार शुरु करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के अंतर्गत गारण्टीकृत लोन बैंकर्स के माध्यम से सरकार उपलब्ध करा रही है। गारण्टी का शुल्क राज्य सरकार भर रही है। योजना का उद्देश्‍य स्वरोजगार करने वाले युवक-युवतियों को अवसर प्रदान कर शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देना है। अनूपपुर जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक में रहने वाली श्रीमती प्राची अग्रवाल ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 9 लाख का योजनांतर्गत बैंक के माध्यम से ऋण लेकर अपने पुरानें मोबाइल शॉप को एक नया स्वरूप प्रदान किया है। श्रीमती प्राची अग्रवाल बताती हैं कि उनकी तिरुपति बालाजी मोबाइल शॉप में सर्विसिंग, एसेसरीज के साथ ही मोबाइल से रिलेटेड सभी कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 2012 में उनके पति श्री सावन अग्रवाल ने छोटा सा मोबाइल शॉप प्रारम्भ किया, पर आर्थिक तंगी के कारण मोबाइल शॉप में आवश्‍यक संसाधन को बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जब उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारम्भ की है, तो उन्हें लगा कि आर्थिक तंगी से मुक्ति की राह यह योजना बन सकती है और उन्होंने बिना समय गवाएं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर से सम्पर्क स्थापित कर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा आवेदन 9 मई को किया। अधिकारियों के सहयोगात्मक कार्य से उन्हें 6 दिवस में ही 15 मई को आवेदन में ऋण स्वीकृति की कार्यवाही हो गई। बैंकर्स ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। वर्तमान में उनका मोबाइल व्यवसाय बड़े स्वरूप में होने से लाभार्जन भी होने लगा, जिससे उन्हें आर्थिक संबल के साथ-साथ सामाजिक संबल भी मिला है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा योजना के सरलीकृत कार्य से यह सब संभव हो सका है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज वर्चुअल संवाद के माध्यम से स्वरोजगार योजना के तहत मिले सहयोग के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती प्राची अग्रवाल से पूछा कि वह इस संबंध में प्रदेश के युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं को नया रास्ता दिखाने के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर बेहतर सामाजिक जीवन की कल्पना को साकार करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर अपने जीवन को प्रशस्त करने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से वर्चुअल संवाद कर प्राची काफी प्रसन्नचित्त तथा उत्साह से भरी दिखीं। वर्चुअल संवाद के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डावर व श्रीमती प्राची अग्रवाल की सास श्रीमती उमा अग्रवाल तथा देवर श्री शिशिर अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहे।