कालरी श्रमिक की मौत समस्त यूनियन ने प्रबंधक के खिलाफ खोला मोर्चा

in #kotma2 years ago

Screenshot_20220904-074944_Video Player.jpg

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 5/6 भूमिगत खदान का मामला

एंकर - अनूपपुर जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 5/6 खदान में दिनांक 1 को कालरी श्रमिक गौतम पनिका ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होना अपने अधिकारियो को बताया गया अधिकारियो की लापरवाही की वजह से समय पर हास्पिटल नही लेजाया गया श्रमिक अपने पुत्र को फोन करके बुलाया और भालूमाड़ा एसईसीएल हॉस्पिटल गया हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर नदारद रहे जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई यह बात जैसे समस्त यूनियनों को पता चला तो प्रबंधक तथा हॉस्पिटल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया श्रमिकों न्याय दिलाने तथा प्रबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

वीओ - एचएमएस श्रमिक संगठन के अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला ने बताया कि श्रमिक खदान के अंदर ही बेहोश हो गया था एंबुलेंस व्यवस्था ना होने के कारण सही समय में हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाया तथा ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने के कारण 15 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए जिसको लेकर समस्त यूनियन के द्वारा प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

वीओ - श्रमिक संघ संगठन बीएमएस के अध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा बताया गया कि ड्यूटी के दौरान श्रमिक बेहोश हो गया समय से एंबुलेंस की सुविधा ना होने के कारण कार्य स्थल से अपने पुत्र के साथ जब हॉस्पिटल पहुंचा तो हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर नदारद रहे सही समय में इलाज न मिल पाने के कारण श्रमिक की मौत हो गई श्रमिक संगठन यह मांग करती है कि श्रमिक के परिजनों को पूरा हक तथा न्याय मिलना चाहिए नहीं सभी संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे।

वीओ - एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के भूमिगत खदान के सवेरिया सनत कुमार तिवारी ने मीडिया को बताया कि यह नेचुरल मृत्यु है हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हुई है जो दुखद घटना है पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेजा गया है कालरी प्रबंधक के द्वारा उस परिवार को जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए हमारी भरपूर कोशिश रहेगी कि मिले।

बाईट - श्रीकांत शुक्ला एचएमएस अध्यक्ष

बाईट - संजय सिंह बीएमएस महामंत्री

बाईट- सनत कुमार तिवारी सवेरिया एसईसीएल जमुना भूमिगत खदान