बड़ोद कस्बे में श्रद्धालुओं का स्वागत, अल्पाहार सहित भोजन व्यवस्था

in #kota2 years ago

बड़ोद कस्बे में श्रद्धालुओं का स्वागत, अल्पाहार सहित भोजन व्यवस्थाIMG-20220822-WA0608.jpg

कोटा बडौद

रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं का बडौद कस्बे में यात्रियों की सेवा हेतू दानदाता सेवाभावी लोगों द्वारा चाय, नाश्ते, भोजन तथा रात में रुकने आदि की व्यवस्था भामाशाह मोहन महावर के नेतृत्व में निशुल्क की जाती है जहां पर यात्रियों को रोककर भंडारे में चाय नाश्ता एवं भोजन कराया जाता है। कई यात्री दर्शन करने तथा आशीर्वाद लेने तो, कई अपनी मन्नातें उतारने के लिए भी रामदेवरा की यात्रा करते हैं। बडौद जनपद सदस्य पी टी आई गोविंद मेहरा बताते हैं कि राजस्थान के रुणीजा में स्थित रामदेवरा तीर्थ क्षेत्र के श्रद्धालुओं के आस्था का मुख्य केंद्र है। प्रतिवर्ष भादौ मास में यहां की यात्राएं होती हैं तथा एक माह तक रामदेवरा में मेले तीर्थ के दर्शन के लिए लोग जाते हैं। इस मौके पर रामनरेश मेहरा,रामप्रसाद गोचर, गोलू,कुलदीप गोचर,सहित ग्रामवासियों ने स्वागत सम्मान कर श्रद्धालुओं की मंगल यात्रा के लिए मनोकामना की।