नया ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए की गई चर्चा

in #kota2 years ago (edited)

सुल्तानपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित*

IMG_20220528_141832.jpg*

सुल्तानपुर , पीपल्दा विधानसभा की सुल्तानपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई , बैठक के मुख्य अतिथि आरती मीणा बीआरओ प्रदेश सेवादल महासचिव पूर्व जिला परिषद सदस्या, अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राम कैलाश मेघवाल ने की , बैठक में सुल्तानपुर ब्लॉक में नया ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बैठक कर मंथन किया गया ।
जिसमें ऐसे कार्यकर्ता को ब्लॉक अध्यक्ष बनाने पर सहमति हुई कि जो कार्यकर्ताओं के लिए हरसंभव खड़ा रहे कार्यकर्ताओं का सम्मान करें , साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी सामंजस्य बनाए रखें ताकि हर कार्यकर्ता की समस्या का समाधान हो सके। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक कार्य योजना बनाकर निचले से निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति नीति और लोकतंत्र लोकतांत्रिक पार्टी होने का भरोसा दिलाना होगा। संगठन चुनाव में प्रदेश कार्यसमिति को सारे अधिकार देते हुए उनके द्वारा बनाया गया ब्लॉक अध्यक्ष सर्वमान्य होगा और हम सब मिलजुल कर उसके साथ कार्य करेंगे । साथ ही इसके अलावा सभी कार्यकर्ताओं ने एक राय होकर नया ब्लॉक अध्यक्ष का निर्णय क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा व कार्यकर्ताओं की सहमति से चुना जाए जिससे सत्ता और संगठन में आपसी तालमेल बना रहे ।
इस मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य नसरू खान, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गजानंद मीणा , प्रेम शंकर मीणा , मंजूर तंवर , राधेश्याम मीणा , महावीर मीणा कचोलिया , रामविलास मीणा , माया राम मेघवाल , जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा , पूर्व सरपंच द्वारका लाल मीणा, लोकेश बावंता, पूर्व सरपंच रवि प्रताप सिंह चंदा , कमलेश नागर , रामेश्वर दयाल मीणा , बबलू पठान उप चेयरमैन , बालू राम मेघवाल पूर्व सरपंच, सरपंच मोहनलाल वर्मा, सरपंच बृज राज मीणा , दीपक मेघवाल , अजरुदीन खान , सुरेंद्र पहाड़िया , महेंद्र गुर्जर , सरपंच संतोष बेरवा , राकेश मीणा , दिलीप शर्मा , गंगाराम मेघवाल , बलराम बेरवा , चौथमल मीणा , मुजिम लाहोरी , अबरार हाकिमी , ब्रह्मानंद यादव , गिरिराज मीणा , सहित कहीं काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।